अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय से अगर आप पीएचडी करने का सपना लंबे वक्त से देख रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 के पीएचडी के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. जो छात्र पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. पीएचडी आवेदन फॉर्म और सीटों की जानकारी भी लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही जारी की जाएगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. जो छात्र पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिलहाल जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर से इसमें कितनी सीट है इसकी घोषणा की जाएगी और इसके साथ ही इसका फॉर्म भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.
पीएचडी में एडमिशन में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद जल्द ही पीएचडी में इस साल कितनी सीटें हैं और पीएचडी का फॉर्म भी जारी कर दिया जाएगा. जिससे छात्र आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट खुल चुकी हैं और अब सभी जो छात्र पीएचडी में एडमिशन लेना चाहते हैं किसी भी वक्त जाकर लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
.
Tags: Education, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 29, 2023, 22:12 IST