लखनऊ में जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां तेज, मंदिर से लेकर गौशाला तक हुए जगमग

ऋषभ चौरसिया/लखनऊः श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लखनऊ के श्याम मंदिर में तैयारियां धूमधाम से चल रही है. यह शहर अपने ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और इसमें कुछ ऐसे मंदिर हैं, जिनकी मान्यता काफी है. श्याम मंदिर के प्रांगण में स्थित गौशाला को भी सजाने की तैयारी की जा रही है. और गाय से सेवा करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.


गौशाला के सेवक, रविजय यादव ने बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर श्याम मंदिर के पूरे प्रांगण को भव्य रूप से सजाया जाता है, और गौशाला को भी नया रूप दिया जाता है. यहां पर 58 गायों की सेवा होती है, जिनमें से 7 गाय दूध देती हैं और बाकी गायों की भक्ति भाव में सेवा की जाती है. इस श्याम मंदिर में गाय की सेवा 2009 से चल रही है और इसकी सेवा लगातार बढ़ रही है.

जरूरतमंद को भी दिया जाता दूध

रणविजय ने बताया कि यहां पर गाय के दूध से सबसे पहले श्याम जी का प्रसाद बनाए जाता है, उसके बाद 70% दूध बेचा जाता है, जिससे गाय का चारा और अन्य सामग्री खरीदी जाती है. बाकी 30% दूध जरूरतमंद लोगों को बांट दिया जाता है. इस गौशाला के माध्यम से गायों की सेवा की जाती है. उनकी जरूरतों को पूरा किया जाता है. इससे गायों को उचित चारा और देखभाल मिलती है, और उनका दूध जरूरतमंद लोगों को उपयोग के लिए उपलब्ध होता है.

घर पर बना भोजन सबसे पहले गाय को खिलाते

गौशाला ने लखनऊ के लोगों के बीच अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जिससे उन्हें धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से संतुष्ट किया है. यहां प्रतिदिन लोग गाय की सेवा करने आते है, आस पास के रहने वाले लोग घर में बना भोजन सबसे पहले गाय माता को खिलाने आते है.

Tags: Hindi news, Local18, Lucknow news, Religion 18, Sri Krishna Janmashtami, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *