लखनऊ में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, 3 बजे तक चलेगी 9-12 वीं तक की क्लास, डीएम ने दिया आदेश

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : बर्फीली हवाओं और लगातार बढ़ते कोहरे की वजह से प्रदेश भर के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है, लखनऊ मौसम केंद्र ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में सर्दी और बढ़ने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की आशंका है. राज्य में ज़्यादातर जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है, राज्य में इस बीच शीत लहर से सर्दी और परेशान कर सकती हैं.

इसी बीच लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से रविवार शाम एक राहत भरी खबर सामने आई है. डीएम सूर्यपाल गंगवार की तरफ से एक और नोटिस जारी किया गया है जिसके मुताबिक ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से लखनऊ के सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.

यूनिफॉर्म पहनने के लिए छात्रों को न करें मजबूर 
डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए जहां कक्षाएं संचालित की जा रही है उनका समय सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक ही रखा जाएगा. इस दौरान छात्रों को कक्षाओं में ठंड से बचाने के हर संभव प्रयास किया जायगा. यही नहीं आदेश में उन्होंने यह भी कहा है कि छात्रों को इस ठंड में यूनिफॉर्म पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जायगा. छात्र मौसम को ध्यान में रखते हुए गर्म कपड़े पहन सकते हैं.

ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आग्रह 
डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से यह भी आदेश दिया गया है कि अगर संभव हो तो विद्यालयों की ओर से ऑनलाइन क्लास लगाई जाए. उन्होंने यह भी साफ किया है कि यह अवकाश मात्रा छात्रों के लिए है. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए प्रबंधन अपने स्तर से निर्णय ले सकता है.

Tags: Bad weather, Local18, Lucknow news, School closed in uttar pradesh, Uttar Pradesh News Hindi, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *