लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल लखनऊ के केजीएमयू की डॉक्टर कालोनी में शनिवार को भीषण आग लग गयी. जानकारी के अनुसार डॉक्टर कॉलोनी इलाके के एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गयी.
बताया जाता है कि फ्लैट के अंदर आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार फ्लैट में मौजूद तीन बच्चों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई है. वहीं आग लगने के बाद अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट के लोग भी बाहर निकल गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम किया. मौके पर हाइड्रोलिक लिफ्ट पर लाया गया है. यह पूरा मामला वज़ीरगंज थाना क्षेत्र की डॉक्टर कालोनी का है.
जानकारी के अनुसार जिस दौरान फ्लैट में आग लगी उस दौरान घर पर बच्चों के अभिभावक मौजूद नहीं थे. लेकिन, आग लगते हुए बच्चे किसी तरह से फ्लैट से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. इस दौरान पूरे अपार्टमेंट में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गयी. लोग जल्दी-जल्द अपने फ्लैट से बाहर निकलकर नीचे आ गए.
.
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 19:48 IST