अभिनव कुमार/दरभंगा : जिले में अभी उद्यमी स्टॉल लगाया गया है. इसमें देश के कई राज्यों में मिलने वाले स्पेशल कपड़ा, सजावट का सामान, जूते और कई आइटम यहां आपको सस्ते दर पर मिलेंगे. इस बार यहां पर यूपी का स्टॉल लगा है. इसमें लखनऊ और बरेली की कारीगरी खूब लोगों को पसंद आ रही है.
इसमें यूपी से आए सैयद फैज अली लखनऊ और बरेली की कारीगरी लोगों को खूब भा रही है. इसमें कुर्ता, दुपट्टा की कई वैरायटी उपलब्ध है. रेंज भी आपके बजट में है. इसको आप लेकर काफी स्टाइलिस्ट और सबसे अलग लगेंगे. तो अगर आपको भी बिहार में यूपी का प्रसिद्ध दुपट्टा और कुर्ती चाहिए तो दरभंगा के चंद्रधारी सिंह संग्रहालय में भारत सरकार के द्वारा लगाए गए उद्यमी स्लॉट में आना होगा. यहां पर कई राज्यों के उद्यमी पहुंचे हुए हैं.
दुपट्टा और कुर्ती की हैं कई वैरायटी
उद्यमी मेला में इस बार दरभंगा वाले यूपी के इन दो जिलों की कारीगरी को काफी पसंद कर रहे हैं. इनकी बिक्री भी अच्छी खासी हो रही है. यहां जड़ी का काम किया गया स्टाइलिस्ट दुपट्टा महिलाओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है. वहीं चिकन कारीगरी भी किसी से कम नहीं है. इसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षक करने वाला है. इस पर दुकानदार सैयद फैज अली से बात की तो उन्होंने बताया कि हम सभी हाथ से कारीगरी करते हैं. जरी वर्क की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है.
इस रेंज का दुपट्टा और कुर्ती है उपलब्ध
यहां जड़ी वर्क दुपट्टे की कीमत 400, 450 और 500 रुपया है. अलग-अलग रेंज में है यहां लखनऊ और बरेली की कारीगरी वालीकुर्ती 350 से 600 रुपया तक आपको मिलेगा. इसके अलावा यहां पर हर रेंज में जड़ी का काम किया गया है दुपट्टा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ऐसे बाजार के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं. फिर सरकार चयन करती है. जब नाम आता है. तब हम लोगों को बुलाया जाता है. तब सरकार के द्वारा लगाए गए स्लॉट में हम लोगों को जगह मिलती है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Local18, Readymade Garments
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 16:30 IST