अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. इन दिनों मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा चारों ओर हो रही है. नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जा रहा है. कल रविवार को अष्टमी के अवसर पर नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर प्रशासन ने एक अनोखा आयोजन करने का फैसला लिया है. इसके तहत अष्टमी यानी रविवार को 12 साल से कम उम्र की सभी कन्याओं की एंट्री फ्री होगी.
जो भी माता-पिता लखनऊ चिड़ियाघर घूमने पहुंचेंगे. अगर उनके साथ 12 साल से कम उम्र की बेटी होगी तो उसकी फ्री एंट्री होगी. उसका कोई भी टिकट लखनऊ चिड़ियाघर की ओर से नहीं काटा जाएगा. लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि मां भगवती के नौ रूपों की इन दिनों पूजा आराधना हो रही है. नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जा रहा है, ऐसे में अष्टमी के दिन लखनऊ चिड़ियाघर उन सभी कन्याओं का स्वागत करेगा जो 12 साल से कम उम्र की होंगी.
चिड़ियाघर में दिखेगा अलग माहौल
लखनऊ चिड़ियाघर में हमेशा ही रविवार के दिन दर्शकों की भारी भीड़ होती है. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ चिड़ियाघर के जानवरों की अठखेलियां देखने के लिए आते हैं. ऐसे में रविवार के दिन अष्टमी का होना और कन्याओं का फ्री प्रवेश होने पर रविवार के दिन लखनऊ चिड़ियाघर में एक अलग ही माहौल देखने के लिए मिलेगा. यही नहीं चिड़ियाघर प्रशासन की ओर से उठाए गए इस कदम का संदेश भी समाज में अच्छा जाएगा और दूसरे पार्क भी इस दिशा में सोच सकेंगे.
.
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 19:58 IST