अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर घूमने के लिए जा रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है. अगर आप लखनऊ चिड़ियाघर घूमने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, लखनऊ चिड़ियाघर में आकर्षण का केंद्र बाल ट्रेन बंद कर दी गई है. इसे मरम्मत के चलते बंद किया गया है. ऐसे में बाल ट्रेन नहीं चलेगी.
लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि बाल ट्रेन को मेंटेनेंस के कारण बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक यह ट्रेन बंद रहेगी. यानी मंगलवार से लेकर शुक्रवार तक बाल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी.
दर्शकों को होगी परेशानी
लखनऊ चिड़ियाघर में बाल ट्रेन हमेशा से ही आकर्षण का केंद्र रही है. इसमें बैठ कर लोग पूरे चिड़ियाघर की सैर करते हैं. यह बाल ट्रेन चिड़ियाघर के मुख्य प्रवेश द्वार से शुरू होती है और पूरे चिड़ियाघर में घूमते हुए अंत में आकर अपने इसी स्टॉपेज पर रुक जाती है.
बाल ट्रेन में बैठकर चिड़ियाघर की सैर करना लोगों के लिए बेहद मनोरंजन से भरा हुआ होता है. ऐसे में इसके बंद होने से लोगों को चिड़ियाघर घूमने के लिए बैटरी वाली गाड़ी का सहारा लेना पड़ेगा जिसमें सिर्फ चार से पांच लोग ही बैठ पाते हैं जबकि बाल ट्रेन में एक बार में 25 से ज्यादा लोग बैठकर चिड़ियाघर की सैर कर सकते हैं.
शनिवार से उठा पाएंगे बाल ट्रेन का लुत्फ
बाल ट्रेन का मेंटेनेंस अगर वक्त पर हो गया तो चिड़ियाघर में जाने वाले दर्शक शनिवार से इसका मजा दोबारा ले सकेंगे. आपको बता दें कि बाल ट्रेन से घूमने के लिए बड़ों को 25 रुपए का टिकट देना पड़ता है, जबकि बच्चों के लिए 15 रुपए का टिकट है. इसमें ट्रेन पूरे चिड़ियाघर की सैर कराती है.
.
Tags: Local18, Lucknow news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 20:49 IST