अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. लखनऊ को एक और विश्वविद्यालय मिलने जा रहा है. यह विश्वविद्यालय और कोई नहीं बल्कि एसआर ग्रुप का ही विश्वविद्यालय होगा. बुधवार को इस पर कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है. एसआर विश्वविद्यालय की स्थापना व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण की वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप परंपरागत पाठ्यक्रमों के संचालन के साथ-साथ वर्तमान ट्रेंड के अनुसार रोजगार से जुड़े पाठ्यक्रम के लिए किया जाएगा.
अब इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने के लिए प्रायोजक निजी संस्थान मानक के अनुसार, इनका निर्माण कार्य शुरू करेगी. एसआर विश्वविद्यालय आने वाले समय में सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर, खीरी के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रोजगार से जोड़ेगा, क्योंकि ये जिले लखनऊ के करीब हैं. ऐसे में इन जिलों के छात्र-छात्राओं को फायदा होने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को भी इसमें प्रवेश मिलेगा.
ये होंगे कोर्स
एसआर विश्वविद्यालय में शैक्षिक और शोध कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग, शिक्षा संकाय, फार्मेसी, चिकित्सा विज्ञान, साइंस ट्रेडिशनल स्कीम, आईटी स्कीम, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, जर्नलिज्म, विधि ,पैरामेडिकल, होटल मैनेजमेंट और शाखों में विभिन्न पाठ्यक्रम का अध्ययन अध्यापन शिक्षण प्रशिक्षण और शोध आदि कार्यक्रम संचालित होंगे. इस यूनिवर्सिटी में अनुसंधान, शोध, विकास कार्य, उत्पादों को पेटेंट, भारतीय समाज की प्रतिभा पलायन को रोकना, समाज में भारतीय संस्कृति को पुनः स्थापित करने, नवीन शोध और स्टार्टअप पर जोर, नवीन विधाओं, समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक और रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया जायेगा.
छात्र-छात्राओं को मिलेगा मौका
विश्वविद्यालय के संस्थापक पवन सिंह चौहान और वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि इसके जरिए छात्र-छात्राओं को रोजगार के साथ ही पढ़ाई और हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए यह विश्वविद्यालय वरदान बनेगा.
.
Tags: Education news, Local18, Lucknow news, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 21:06 IST