लखनऊ के पेंशनर्स को कौन बना रहा हैं निशाना? इन नंबरों से मांगी जा रही है पेंशन की जानकारी, अलर्ट जारी

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ शहर में शुक्रवार को एक अनोखा मामला सामने आया. यहां पर जिलाधिकारी कार्यालय में कई लोगों ने सूचना दी कि उनके पास दो अलग-अलग नंबरों से पेंशन की जानकारी मांगी जा रही है. इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी स्तर से जांच के बाद पाया गया कि फ्रॉड कॉल से लोगों की पेंशन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है.

ऐसे में देर शाम जिलाधिकारी की ओर से एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें लोगों को पेंशन से जुड़ी जानकारी किसी से भी शेयर न करने की हिदायत दी गई है. डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि मुख्य कोषाधिकारी( आदर्श कोषागार कलेक्ट्रेट) ने उनको बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या समूह की ओर से मोबाइल नंबर 7498846037, 8584057145 और 9618871624 से कोषाधिकारी और कोषागार का कर्मचारी बनकर पेंशनरों से पेंशन से जुड़ी जानकारी ली जा रही है. ऐसा लगातार हो रहा है. हालांकि जिलाधिकारी की ओर से अलर्ट जारी हो गया है लेकिन एक बड़ा प्रश्न खड़ा हो गया है कि लखनऊ के पेंशनर्स को कौन निशाना बना रहा हैं और कितने लोग साइबर अपराधियों की इस धोखाधड़ी का शिकार हो चुके है.

डीएम ने जारी किया अलर्ट
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि इस मामले को लेकर एक अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी पेंशनरों से निवेदन है कि अपनी पेंशन से संबंधित कोई भी जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति को मोबाइल पर साझा ना करें. साथ ही यह भी आग्रह किया जाता है जब तक आप संतुष्ट ना हों किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपनी पेंशन से संबंधित कोई भी जानकारी ना दें. यह अलर्ट लोगों को किसी भी धोखाधड़ी (cyber Fraud) से बचने के लिए जारी किया गया है.

यहां करें शिकायत
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि दिए गए मोबाइल नंबरों या किसी भी अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आने पर अपनी पेंशन से संबंधित कोई जानकारी साझा ना करें. किसी भी तरह की समस्या के लिए कोषागार के ईमेल toluc@nic.in या टेलीफोन नंबर 0522-2625025 और मोबाइल नंबर 8765923764 पर 10:00 से 5:00 के दौरान कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं.

Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *