लखनऊ के इन लोकेशन पर प्री-वेडिंग शूट पड़ेगा महंगा, हर 2 घंटे पर देने होंगे इतने रुपए

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : खूबसूरती की मिसाल कहे जाने वाला लखनऊ शहर अपनी ऐतिहासिक इमारतों के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक मशहूर है. इन ऐतिहासिक इमारतों को बेहद रोमांटिक माना जाता है. यही वजह है कि यहां पर प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे ज्यादा लोग आते हैं. खास तौर पर बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट पर लोग प्री-वेडिंग शूट कराने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती हैं.

अभी तक लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतें जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी, रूमी गेट और घंटा घर पर प्री-वेडिंग शूट कराना एकदम निशुल्क था. लोग अपनी मनमर्जी के अनुसार प्री-वेडिंग शूट कराते थे लेकिन अब हुसैनाबाद ट्रस्ट और अपर नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार वर्मा की ओर से एक अनोखा आदेश जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक लोगों को प्री-वेडिंग शूट कराने के लिए दो हजार रुपए देने होंगे. यह रसीद हुसैनाबाद ट्रस्ट जो पिक्चर गैलरी के अंदर बना है वहां से लेनी होगी. यही नहीं प्री-वेडिंग शूट कराते समय लोगों को तमाम तरह के नियमों का पालन भी करना होगा.

सिर्फ दो घंटे मिलेंगे शूट के लिए
प्री-वेडिंग शूट को लेकर निकाले गए इस नियम में एक सबसे बड़ा प्वाइंट यह है कि इन ऐतिहासिक इमारतों में प्री वेडिंग शूट के लिए सिर्फ दो घंटे ही दिए जाएंगे. यानी दो हजार रुपए के अंदर लोग सिर्फ दो घंटे ही अलग-अलग इमारतों पर प्री-वेडिंग शूट करा सकते हैं. दो घंटे से ज्यादा होने पर उन्हें दोबारा पैसे देने होंगे.

इन बातों का रखना होगा ख्याल
प्री-वेडिंग शूट कराते समय अब लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का भी पालन करना होगा. इसके अलावा ऐतिहासिक इमारतों के पास किसी तरह की कोई गंदगी नहीं फैलानी होगी. यही नहीं अपने कैमरा, अपनी सुरक्षा और उसके साथ ही अपनी गाड़ी की पार्किंग तक की व्यवस्था उन्हें खुद ही करनी होगी और सुरक्षा भी खुद ही करनी होगी. प्री-वेडिंग शूट के दौरान लोग किसी भी तरह का कोई गाना या संगीत भी नहीं बजा सकेंगे. इसके अलावा प्री वेडिंग शूट में लोग ‘किसिंग सीन’ नहीं दे सकेंगे. इस दौरान उन्हें सभ्यता का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

इन इमारतों पर लागू होगा नियम
प्री-वेडिंग शूट के नए नियम पिक्चर गैलरी, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, घंटाघर और रूमी दरवाजा के लिए लागू किए गए हैं क्योंकि इन जगहों पर लोग सबसे ज्यादा प्री-वेडिंग शूट कराते हैं. ऐसे में हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए नया नियम लोगों के लिए मुसीबत बन सकता है.

Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *