
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सवारियों को लेकर बनारस से राजस्थान जा रही स्लीपर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। घने कोहरे के कारण बस चालक ने तेजगति से आगे जा रहे किसी वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में सवारियों समेत चालक और कंडक्टर घायल हो गए। सभी घायलों को सैफई पीजीआई भेजा गया है। चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा शनिवार सुबह 6:30 बजे थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर हुआ। स्लीपर बस 20-22 सवारियों को लेकर बनारस से जयपुर (राजस्थान) जा रही थी। बस को धर्मपाल निवासी राशि जिला बीकानेर राजस्थान चला रहे थे। कंडक्टर सूरज निवासी संगरिया थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान पास में बैठे थे। थाना नगला खंगर क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर संख्या 67.100 पर घने कोहरे के कारण बस चालक को आगे चल रहा वाहन दिखाई नहीं दिया। बस ने आगे जा रहे अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक और कंडक्टर के साथ बस में यात्रा कर रहे चेतनराम निवासी नागौर, राजस्थान, संजीव मौर्य निवासी दहाराकला थाना सैदपुर जिला गाजीपुर चोटिल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर यूपीडा एवं थाना नगला खंगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल चालक धर्मपाल और घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया।
घायलों को उपचार के लिए भेजने के बाद यूपीडा टीम ने अन्य सवारियों को दूसरी बसों से रवाना किया। एक्सप्रेसवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस को हाइड्रा की मदद से टोल प्लाजा पर भिजवाया गया। इंस्पेक्टर नगला खंगर अंजेश कुमार का कहना है कि बस चालक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। उसके परिजनों के बारे में जानकारी की जा रही है।
हादसे में ये भी हुए घायल
हादसे में बस में बैठी सवारियां भी घायल हुई हैं। जिनमें से सौरभ (45) निवासी धौलपुर, राजस्थान, सुभाष कुमार (45) निवासी जयपुर, विनोद कुमार (27) निवासी जयपुर, अमित कुमार (24), संतोष कुमार (35) निवासी मोहब्बतपुर, अलवर, राजस्थान, योगेश कुमार (35) निवासी अशोक नगर, झुंझनू राजस्थान, मनीष (25) निवासी लक्ष्मी नगर, जयपुर, राजस्थान, सोनू (25) निवासी गोविंदगढ़, जयपुर, राजस्थान एवं अंबुज कुमार (30) निवासी नंदगंज, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश भी घायल हुए हैं। इन्हें एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।