मुक़ुल सतीजा/करनाल: सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 13 वर्षीय लक्षित दुआ करनाल सहित पूरे हरियाणा के बच्चों के लिए प्ररेणा स्त्रोत बन चुका हैं, चूंकि लक्षित दुआ ने बेहद कठिन परीक्षा को पास कर सफलता की ऐसी इबारत लिखी हैं, जो वर्षों तक याद रखी जाएगी. करनाल के सेक्टर-13 के रहने वाले लक्षित दुआ ने का राष्ट्रीय मिलिट्री अकादमी देहरादून में चयन हुआ हैं. लक्षित दुआ ने देशभर में 9 वां तो हरियाणा में पहला स्थान हासिल कर करनाल का नाम हरियाणा सहित पूरे देश में रोशन किया है. उनकी सफलता पर माता पिता सहित तैयारी करवाने वाले बैनर्जी एकेडमी के शिक्षकों में खुशी का माहौल हैं.
चयनित लक्षित दुआ ने बताया कि संस्थान स्थापित किया था, कि देश की सेवा के लिए बेहतर अफसर निकले. खुद से पढ़ाई कर रहा था, इसके लिए मेरी माता का बहुत बड़ा रोल हैं, मेरे पिता जो कि पेशे से टीचर हैं. उन्होंने ही मेरी तैयारी करवाई थी. 2022 में सैनिक स्कूल में सलेक्श हुआ था, अब भी वहीं पर पढ़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरी अभी आयु 13 साल हैं, मैं आगे जाकर फाइटर पायलट बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अगर बड़े स्कूल में जाना है, तो कठिन मेहनत तो करनी ही पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े लेखकों की किताबें पढ़ी. अगर मेहनत की जाए तो सब कुछ हो जाता है. दूसरे प्रयास में वे सफल हुए है. वे प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ते थे. उनका सपना फाइटर पायलट बनने का हैं.
हर बच्चे में पोटेंशियल होती है
लक्षित के कोचिंग टीचर मेहर बैनर्जी ने बताया कि 13 साल के बच्चे ने कठिन मेहनत से ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां से हर मंजिल छोटी लगने जाती हैं. उन्होंने कहा कि हर बच्चे में पोटेंशियल होती है. माता-पिता, गाइड करने वालों का अहम रोल होता है. आइडिल को कैसे सैट करें, देश में ऐसे आइडिल होने चाहिए, जिन्हें बच्चे फॉलो कर उन जैसा बने. लक्षित दुआ भी उन्हीं बच्चों में एक है. उसने आरएएमसी का सपना देखा, आज उसका सपना पूरा हुआ. लक्षित इससे पहले, सैनिक स्कूल कुंजपुरा पढ़ता है. सलेक्शन हुई थी. अब उसका आरआईएमसी में सिलेक्शन हुआ है.
.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 11:05 IST