लक्ष्मी पूजा में जरूर करें कौड़ी का उपयोग, धन को खींच लाएगी ये चमत्कारी चीज, होंगे मालामाल!

शुभम मरमट/उज्जैन. मां लक्ष्मी को धन और वैभव की देवी कहा जाता है. मान्यता है कि लक्ष्मी पूजा से घर पर कभी धन की कमी नहीं होती और व्यक्ति को आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. धन प्राप्ति की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ी जरूर चढ़ानी चाहिए. आप पूजा में पीली या सफेद किसी भी रंग की कौड़ी चढ़ा सकते हैं.

उज्जैन के पंडित भोले शास्त्री ने बताया कि देवी लक्ष्मी की पूजा में कौड़ी का बड़ा महत्व है. जैसे मां लक्ष्मी समुद्र से प्रकट हुईं, वैसे ही कौड़ियां भी समुद्र के एक जीव का खोल (अस्थि कोश) होती हैं. मान्यता है कि कौड़ी में धन-आकर्षण का स्वाभाविक गुण होता है, इसलिए कौड़ियों को धन के पास भी रखा जाता है.

इस तरह इस्तेमाल करें कौड़ी
जिस समय मां लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं, तब कौड़ी को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर रखें. पूजा के बाद दो कौड़ियों को अलग-अलग भागों में लाल कपड़े में बांधकर एक पोटली को तिजोरी में अथवा दूसरी पोटली को रुपए-पैसे वाले बैग में रख सकते हैं.

5 प्रकार की होती हैं कौड़ियां
विश्व में 185 प्रकार की कौड़ियां होती हैं, जिनमें राजा कौड़ी सर्वश्रेष्ठ है. कौड़ी मूल्यहीन है, लेकिन, अपने गुणों के कारण अमूल्य बन गई है. वैसे तो लक्ष्मी पूजा में इस्तेमाल होने वाली कौड़ी 5 प्रकार की होती है.
– सुनहरे रंग की (सिद्धि)
– धूमल रंग की (व्याघ्री)
– पीठ पीली व सफेद पेट (मूंगी)
– सफेद (हंसी)
– चितकबरी (विदांता)

Tags: Local18, Religion 18, Ujjain news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *