लक्ष्मणगढ़ विधानसभा बनी हॉट सीट, बीजेपी के सामने प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव अपडेट 2023
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला
डोटासरा के खिलाफ बीजेपी के सुभाष महरिया ठोक रहे ताल

सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. यहां से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा चौथी बार चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वहीं बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बार जीत का चौका लगाने के मकसद से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं दूसरी तरफ 6 महीने पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में वापसी करने वाले सुभाष महरिया के सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है.

महरिया ने 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उस चुनाव में भी उनकी हार हुई थी. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वहीं इस सीट पर दोनों कद्दावर नेताओं का दूसरी बार आमना- सामना होने से मुकाबला काफी रोचक हो गया है.

Rajasthan Election: लक्ष्मणगढ़ पर टिकी सबकी निगाहें, BJP प्रत्याशी महरिया के सामने प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती

2018 में 22 हजार वोटों से जीते थे डोटासरा
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 271209 मतदाता है. इनमें से 139853 पुरुष और 131353 महिला एवं अन्य मतदाता है. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासरा का मुकाबला भाजपा के दिनेश जोशी के साथ हुआ था. उसमें डोटासरा को 98227 और बीजेपी के दिनेश जोशी को 76155 वोट मिले थे और इस प्रकार 22057 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद सिंह डोटासरा की जीत हुई थी.

कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है लक्ष्मणगढ़ सीट
जयपुर से तकरीबन 140 किलोमीटर दूर लक्ष्ममणढ़ विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश इलाका ग्रामीण है. जाट बाहुल्य मतदाताओं वाली इस सीट को हमेशा से कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता परसराम मोरदिया यहां से लगातार 5 बार विधायक चुने गए हैं. वहीं भाजपा को इस सीट पर केवल एक बार जीत मिली है और वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा यहां से लगातार तीसरी बार विधायक हैं.

90 हजार जाट वोटर तय करते हैं हार जीत
जाट बाहुल्य मतदाताओं वाली लक्ष्मणगढ़ सीट पर लगातार जाट समाज से विधायक बनते आ रहे हैं. दोनों प्रमुख दल बीजेपी- कांग्रेस की तरफ से भी जाट समाज के व्यक्ति को ही टिकट वितरण में प्राथमिक दी जाती है. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट दिया था लेकिन पार्टी को इसका फायदा नहीं मिला. इसके अलावा इस सीट पर करीब 30 हजार मुस्लिम मतदाता, 50 हजार ब्राह्मण और वैश्य मतदाता हैं. वहीं ओबीसी वोटरों की संख्या 50 हजार, एससी वोटर 45 हजार और 20 हजार राजपूत वोटर भी हैं.

15 साल में हुए विकास के बड़े कार्य
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने 15 साल के कार्यकाल में कई बड़े और महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाए हैं.  लक्ष्मणगढ़ को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जिला अस्पताल, नेचर पार्क और शहर की प्रमुख सड़कों समेत करीब 1800 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है. हालांकि भाजपा का कहना है कि यहां पर विकास के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *