लक्षद्वीप से आधे खर्चे पर करें इन खूबसूरत जगहों का दीदार, यहां झरने से लेकर पहाड़ सबकुछ मिलेगा

ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: इन दिनों लक्षद्वीप ट्रेंड में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद हर कोई लक्षद्वीप जाने की बात कर रहा है. लक्षद्वीप में 6 से 7 दिन बिताने का खर्च (दिल्ली से आना जाना और रहना) करीब 70 से 80 हजार रुपये आएगा. वहीं इससे बहुत कम खर्च में आप उत्तराखंड घूम सकते हैं. उत्तराखंड में भी आपको बीच देखने को मिलेंगे. वहीं हरे भरे पहाड़, झरने, ताल ये सब भी आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे.

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कई सारे पर्यटन स्थल, घाट व झरने है जहां आप अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता सकते हैं, लेकिन जो लोग यहां सबसे ज्यादा पसंद करते हैं वो है यहां के सुंदर बीच. कुछ बीच तो ऐसे भी हैं जिनके बारे में सुन आप अचंभित हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं गोवा बीच, नीम बीच, वाइट सैंड बीच और सबका पसंदीदा पिंक सैंड बीच की. इन सुंदर जगह पर आप लक्षद्वीप से कम खर्च में एक यादगार ट्रिप प्लान कर सकते है.

ऋषिकेश के सुंदर बीच का करें दीदार
पिंक सैंड बीच या पिंक बीच ऋषिकेश से 35 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मालाकुंटी में स्थित काफी सुंदर बीच है. इस बीच को सीक्रेट बीच भी कहा जाता है, क्योंकि यह ऋषिकेश के शोरगुल वाले इलाकों से दूर एकदम एकांत में है, जहां आपको ज्यादा लोग नहीं दिखेंगे और आप काफी शांति महसूस करेंगे. आप यहां बैठकर बहते पानी के शोर को आसानी से सुन सकते हैं. यही नहीं, एक और चीज है जो इस बीच को सबसे खास और सीक्रेट बीच बनाती है और वो है यहां की गुलाबी रंग की नजर आने वाली रेत. वहीं शिवपुरी में स्थित बीच व्हाइट सैंड बीच के नाम से मशहूर है. दूर से कोई इस बीच को देख ले, तो ऐसा अहसास होता है जैसे ये पूरा बीच बर्फ से ढका हो, वो इसलिए क्योंकि यहां पानी के किनारे पाई जाने वाली रेत का रंग सफेद है. इसी वजह से सभी इसे व्हाइट सैंड बीच के नाम से जानते हैं. अगर आप ऋषिकेश घूमने आए हुए हैं या फिर आने की सोच रहे हैं, तो इस बीच का दीदार जरूर करें. यह यकीनन आपकी ट्रिप को और मजेदार बना देगा.

अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ का भी करें दीदार
यहीं नहीं उत्तराखंड में ऋषिकेश के साथ ही नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा और देहरादून में भी कई सारे झरने, पहाड़, ताल समेत कइयों खूबसूरत जगह पर सुकून के पल बिता सकते हैं. बात करें चार्ज की तो दिल्ली से 500 रुपये से भी कम में आप ऋषिकेश पहुंच सकते है वहीं यहां के सुंदर पर्यटन स्थलों, जहरनों और बीचेज का दीदार करने के बाद आप पौड़ी, अल्मोड़ा, देहरादून, चमोली और देहरादून भी घूम सकते है. आपकी यह उत्तराखंड ट्रिप 40 हजार रुपये से भी कम में पूरी हो सकती है.

Tags: Local18, Tourist

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *