लंदन विलाज डकैती: सबूत पेश ही नहीं कर पाई पुलिस, आरोपी को मिली जमानत

मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. मध्य प्रदेश की सबसे स्मार्ट पुलिस की टीम इंदौर में है, ऐसा दावा किया जाता है. अब हम आपको अजब एमपी पुलिस का एक गजब किस्से सुनाने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के लंदन विलाज टाउनशिप में 23 फरवरी को डकैती की बड़ी घटना होती है. इंडियन ऑयल डिपो के मैनेजर पुष्पेंद्र मित्तल के घर डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. वारदात के 7 दिन बाद गुजरात बॉर्डर से इंदौर पुलिस एक डकैत को हिरासत में लेकर आती है

बाकायदा पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वाहवाई लूटती है कि डकैती का मुख्य सरगना शातिर डकैत सोमला गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने बताया कि उसके ऊपर 22 अपराध के केस दर्ज है. उसके पास से 3 लूटे गए क्रेडिट और डेबिट कार्ड, एक चेक और कुछ नगद रुपये मिले थे. इतना ही नहीं बकायदा पुलिस ने इंदौर की अन्य 3 अन्य बड़ी वारदातों का भी मास्टरमाइंड सोमला गैंग को ही साबित कर दिया था.

पुलिस पर उठे थे सवाल

डकैती की घटना के बाद लगातार पुलिस कमिश्नरी को लेकर सवाल उठ रहे थे. हर दिन सवाल पूछा जा रहा था कि आखिर ये डकैत कब पकड़ाएंगे. फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस एक बड़े अपराधिक को उठा लाती है और यह साबित भी कर देती है कि डकैती के मुख्य सरगना को हम गिरफ्तार कर चुके है. तमाम सबूत भी पुलिस पेश करती है. अब आपको सुनकर बड़ी हैरानी होगी कि जिस अपराधी के ऊपर 22 केस दर्ज है, डकैती का मुख्य मास्टरमाइंड है, कोर्ट की पहले ही सुनवाई में उसे जमानत पर रिहा कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: एक ही दिन शादी, अब एक साथ जीजा-साले ने दुनिया को कहा अलविदा, होश उड़ा देगा ये अजब संयोग

कोर्ट के द्वारा कहा जाता है जिस अपराध में अपराधी को गिरफ्तार किया गया है उसके साक्ष्य पुलिस पेश नहीं कर पाई. सबसे बड़ी बात है कि पुलिस के द्वारा इसमें आपत्ति भी नहीं ली जाती हैं. 1 मार्च को पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करती है. 5 मार्च को कोर्ट उसे पहले ही सुनवाई में रिहा कर देती है.

आरोपी के वक़ील का कहना है कि पुलिस ने मारपीट कर जबरन अपराध कबूल करवाया था. घटना के वक़्त आरोपी अस्पताल में भर्ती था. पुलिस की ओर से इस तर्क का विरोध करने वाला कोई भी कोर्ट में मौजूद ही नहीं था. पुलिस आरोपी सौमला के फिंगरप्रिंट, घटनास्थल पर उसकी मौजूदगी के सबूत नहीं दे सकी. इतना ही नहीं पुलिस वारदात में आरोपी की भूमिका भी स्पष्ट नहीं कर सकी.

Tags: Crime News, Indore news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *