सच्चिदानंद/पटना : अब एक आम के पेड़ से आप 11 वैरायटी के आम फलेगा. पटना के दानापुर प्रखंड के लोदीपुर चांदमारी गांव के रहने वाले अमरजीत कुमार सिन्हा एक ही पेड़ में 11 वैरायटी का आम उपजा कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. इसकी बागवानी आप भी कर सकते हैं. अपने घरों में विशेष रुप इस आम का पौधा लगा कर एक ही पेड़ से कई किस्म के आम का स्वाद चखने के अलावे कमाई भी करना चाहते हैं, तो आप भी यह पौधा लगा सकते हैं. इसके लिए मीठापुर कृषि अनुसंधान केंद्र में इस तरह के आम के पौधे तैयार किए जा रहे हैं. कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक ने डॉ.एमडी ओझा ने बताया कि कलम की नई तकनीक से एक आम के पेड़ पर पांच से छह प्रजातियों के आम फलेंगे. आम के अलावा अमरूद, लीची, नींबू, कटहल के पौधे तैयार हो रहे हैं.
कृषि अनुसंधान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक ने डॉ. एमडी ओझा ने बताया कि मीठापुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक एक खास तकनीक के जरिए एक ही पौधे में कई किस्म के आम को जोड़ नया पौधा बना रहे हैं. इस तकनीक का नाम है ग्राफ्टिंग जिसे आम भाषा में कलम बांधना कहते हैं. कई महीनों से यहां से वैज्ञानिक इस काम में लगे हुए हैं. वैज्ञानिकों की तरफ से करीब आम के छह हजार पौधे तैयार किए जा रहे हैं. पांच हजार पौधे सिर्फ दीघा मालदा के तैयार हो रहे हैं. इसके अलावा लंगड़ा, आम्रपाली, बंबई, सुक्कुल, सिपिया, हेमसागर, जर्दालू, गुलाबखाश, अल्फासो, मल्लिका, दशहरी, चौउसा, फैजली, कृष्णभोग तैयार किए जा रहे हैं.
घर में भी कर सकते हैं तैयार
यह पौधे ग्राफ्टिंग विधि से तैयार किए जाते हैं. इसके लिए सबसे पहले गुठली से बीजू का पौधा तैयार किया जाता है. सालभर ही जाने के बाद इस पौधे की तने के ऊपरी भाग को तोड़ दिया जाता है. इससे उसमें कई शाखाएं निकल जाती हैं. बार-बार तोड़ने पर शाखाओं की संख्या बढ़ती जाती है. इसके बाद इन शाखाओं में अलग-अलग वैरायटी के पेड़ से कोपल की इसमें ग्राफ्टिंग की जाती है. वी शेप में बीजू और दूसरे पेड़ की कोपल को बांध दिया जाता है. एक साल में पौधा तैयार हो जाता है.
इतनी होगी कीमत
कृषि अनुसंधान केन्द्र ना सिर्फ आम के बल्कि इस विधि से अमरूद, शाही लीची, नींबू के भी पौधे तैयार कर रही है. बरसात के सीजन में इन पौधों की बिक्री की जायेगी. जून से पौधों की बिक्री शुरू होगी. अलग-अलग वैरायटी वाले आम के पौधों की कीमत 400 रुपया प्रति पौधा है. वहीं नींबू के 50 रुपए प्रति पौधे मिलेंगे. अमरूद, लीची और कटहल के पौधे महज 50 रुपए में मिलेंगे.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 12:30 IST