रोहित शर्मा 11 जनवरी को तोड़ेंगे अपने दोस्त का रिकॉर्ड, बन जाएंगे नंबर-1 इंडियन, विराट नहीं हैं रेस में

नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल किकेट में सबसे लंबा करियर किस खिलाड़ी का है. या क्या कोई भारतीय क्रिकेटर इस रिकॉर्ड के करीब है. पहले सवाल के जवाब में तो एक विदेशी (शॉन विलियम्स) का नाम आता है. लेकिन यकीन मानिए भारत का एक खिलाड़ी शॉन विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ने से ज्यादा दूर नहीं है. अगर यह खिलाड़ी भारत के लिए तकरीबन दो साल और खेला तो बहुत संभव है कि शॉन विलियम्स का रिकॉर्ड उसके नाम आ जाए. जहां तक दूसरे सवाल का जवाब है तो यह पहले सवाल के जवाब से ही जुड़ा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उस मुकाम पर हैं कि अगर वे दो साल तक और खेले तो नया कीर्तिमान रच सकते हैं.

दिनेश कार्तिक के नाम भारतीय रिकॉर्ड
तो अब बात रोहित शर्मा की ही, जो अपने ही दोस्त का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. यह दोस्त कोई और नहीं दिनेश कार्तिक हैं. दिनेश कार्तिक के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबे करियर का भारतीय रिकॉर्ड है. उनका टी20आई करियर 15 साल 336 दिन का है. दिनेश कार्तिक ने 1 दिसंबर 2006 को पहला टी20 मैच खेला था, जो भारतीय टीम का भी पहला टी20 मुकाबला था. डीके ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2 नवंबर 2022 को खेला.

दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा 2007 से ही टीम इंडिया के लिए साथ खेल रहे हैं. (AP)

दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा 2007 से ही टीम इंडिया के लिए साथ खेल रहे हैं. (AP)

भारतीय क्रिकेटरों में सबसे लंबा टी20 इंटरनेशनल करियर दिनेश कार्तिक के बाद रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 19 सितंबर 2007 को खेला था. उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 10 नवंबर 2022 को खेला था. इस तरह अभी उनका करियर 15 साल 52 दिन का है. 11 जनवरी 2024 को रोहित जैसे ही अफगानिस्तान के मुकाबले उतरेंगे तो उनका यह करियर बढ़कर 16 साल 145 दिन का हो जाएगा.

विलियम्स और शाकिब लिस्ट में टॉप-2 में 
रोहित शर्मा जब अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उतर जाएंगे तो उसके बाद उनसे लंबा टी20 करियर पूरी दुनिया में दो ही खिलाड़ियों का रह जाएगा- शॉन विलियम्स (17 साल 11 दिन) और शाकिब अल हसन (16 साल 230 दिन) का. रोहित शर्मा जिम्बाब्वे के विलियम्स और बांग्लादेश के शाकिब के बाद तीसरे नंबर पर आ जाएंगे.

अक्सर रिकॉर्ड की बात आने पर विराट कोहली का जिक्र होता है. लेकिन सबसे लंबे टी20 इंटरनेशनल करियर के रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली दूर-दूर तक नजर नही आते. विराट का मौजूदा टी20 इंटरनेशनल करियर 12 साल 151 दिन का है. अगर वे 11 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ उतरे तो उनका यह करियर बढ़कर 13 साल 244 दिन का हो जाएगा. जबकि रवींद्र जडेजा का मौजूदा करियर ही 14 साल 307 दिन का है. यानी वर्ल्ड रिकॉर्ड तो छोड़िए, विराट अभी सबसे लंबे टी20 इंटरनेशनल करियर के भारतीय रिकॉर्ड से बहुत पीछे हैं. मौजूदा समय में दुनिया में 15 ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका टी20 इंटरनेशनल करियर 15 साल से ज्यादा का है.

किसने खेले सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच
लंबे करियर का रिकॉर्ड तो अब आप जान ही चुके हैं तो यह भी जान लीजिए कि भारत के लिए सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच किसने खेले हैं. तो इसका जवाब है रोहित शर्मा. जी हां, रोहित शर्मा ने अब तक 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो दुनिया में किसी से भी ज्यादा है. आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 134 मैच के साथ दूसरे नंबर पर है. विराट कोहली (115) भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर हैं.

Tags: Dinesh karthik, India vs Afghanistan, Number Game, Rohit sharma, Sean Williams

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *