रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, युवराज सिंह का भी नहीं चला बल्ला, फिर भी टीम ने रच दिया इतिहास

हाइलाइट्स

विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा ने रचा इतिहास.
राजस्थान को फाइनल में हरियाणा ने दी करारी शिकस्त.

नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में हरियाणा की टीम ने इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट में पहली बार इस टीम ने फाइनल का टिकट काटा और बाजी मार ली है. फाइनल मुकाबले में इस टीम ने राजस्थान को 30 रन से रौंद दिया. टीम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली. इस टीम की तरफ से दो गेंदबाजों ने 2-2 विकेट जबकि दो ने 3-3 विकेट झटके. जिसकी बदौलत 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम महज 257 रन पर ही सिमट गई.

हरियाणा की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज युवराज सिंह महज 1 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, विकेटकीपर रोहित शर्मा का बल्ला भी हल्ला नहीं बोला. हालांकि, अंकित कुमार और अशोक मनेरिया ने शानदार पारियों को अंजाम दिया. अंकित ने 88 रन की पारी खेली जबकि अशोक ने 70 रन ठोके. टीम की जीत में हरफनमौला खिलाड़ी सुमित कुमार का अहम योगदान रहा. पारी के अंत में सुमित कुमार ने महज 16 गेंद में 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी 3 अहम बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

IND vs SA: बारिश ने टी20 सीरीज का बिगाड़ा था खेल, अब पहले वनडे पर भी छाए काले बादल, देखें कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान के दो बल्लेबाजों ने लड़ी जंग

अंकित और अशोक के अर्धशतकों की बदौलत हरियाणा ने राजस्थान के सामने 288 रन का लक्ष्य रख दिया था. जवाबी कार्यवाही में राजस्थान के दो बल्लेबाजों ने मुकाबले में जंग लड़ी. सलामी बैटर अभिजीत तोमर ने शानदार शतकीय पारी को अंजाम दिया. इसके अलावा कुनाल सिंह ने भी 79 रन ठोके. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. हरियाणा की तरफ से हर्षल पटेल ने भी 3 विकेट झटके.

Tags: Harshal Patel, Vijay hazare trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *