नई दिल्ली. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. 12 साल बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई. डेरिल मिचेल ने शतक जड़ा. प्लेयर ऑफ द मैच रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास ही रच दिया. वे वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. वनडे वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार दुनिया के किसी गेंदबाज ने नॉकआउट मुकाबले में 7 विकेट लिए हैं. लेकिन टीम इंडिया के लिए फाइनल अभी भी आसान नहीं दिख रहा. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने एक और बड़ी चुनौती है.
टीम इंडिया ने अंतिम बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में तो अंतिम बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी. इसके बाद टीम इंडिया 4 आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हार चुकी है. 19 नवंबर को टीम इंडिया एक और फाइनल के लिए तैयार है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है. दोनों टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है. रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि कंगारू टीम फाइनल में पहुंचे.
टी20 वर्ल्ड कप का खिताब गंवाया
2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. लेकिन यहां टीम को श्रीलंका से हार मिली. श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया. मैच में भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 130 रन ही बना सकी थी. जवाब में श्रीलंका ने लक्ष्य को 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. कुमार संगकारा 52 रन बनाकर नाबाद रहे और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
![रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल तो जीत लिया, Final फतह करना रहा है और भी मुश्किल, फिर वही टीम ना बिगाड़ दे... रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल तो जीत लिया, Final फतह करना रहा है और भी मुश्किल, फिर वही टीम ना बिगाड़ दे...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
फखर और आमिर ने छीना खिताब
इसके बाद टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. लेकिन यहां टीम को पाकिस्तान के हाथों 180 रन से करारी हार मिली. फखर जमां के 114 रन के दम पर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 158 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट झटके. इसमें रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का बड़ा विकेट शामिल था.
IND vs NZ Live Scorecard: शमी की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड को हरा भारत फाइनल में
WTC के 2 फाइनल हारे
टीम इंडिया इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दोनों सीजन के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन दोनों ही बार उसे हार मिली. 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को मात दी. फिर बतौर कप्तान रोहित शर्मा को 2023 में हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. ऐसे में घर में होने जा रहे फाइनल में टीम इंडिया पुराने जख्म को भरना चाहेगी. भारतीय टीम चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 1983 में कपिल देव और 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब जीता, लेकिन 2003 में साैरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. ऐसे में यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंचती है, तो टीम इंडिया के पास बदला लेने का भी मौका है.
.
Tags: Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 06:16 IST