रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, मुंबई के इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में दावा ठोका

सच्चिदानंद, पटना: शार्दुल ठाकुर, सूर्य कुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के बाद मुंबई की एक और खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपना दावा ठोका है. मुंबई के 26 वर्षीय ऑलराउंडर शम्स मुलानी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले मुलानी मुंबई रणजी क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हैं. इस रणजी सीजन के पहले मुकाबले में बिहार के खिलाफ अजिंक्य रहाणे नहीं खेले थे तो मुलानी ने ही कप्तानी संभाली थी. मुंबई में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में मुलानी ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में चार विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली.

कौन हैं शम्स मुलानी
महाराष्ट्र के रायगढ़ में जन्में शम्स जाकिर मुलानी ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2018 में रेलवे के खिलाफ किया था. मुलानी बाएं हाथ के बल्लेबाजी करते हैं और स्लो लेफ्ट ऑर्म बॉलर हैं. अब तक 29 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 12 अर्धशतकों की बदौलत 1288 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 97 है. वहीं उन्होंने 129 विकेट झटके हैं. मुलानी ने अपने छोटे से करियर में 10 बार पांच विकेट और एक मैच में 10 विकेट या उससे ज्यादा 5 बार झटका है. लिस्ट ए मैचों में मुलानी 55 मैच में 82 विकेट झटक चुके हैं.

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे आईपीएल
शम्स मुलानी ने आईपीएल 2024 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे. मुंबई ने उन्हें उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में जोड़ा है. अब तक उन्हें आईपीएल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, मुलानी टी20 के जबरदस्त प्लेयर हैं. उन्होंने अब तक 43 टी20 मुकाबलों में 52 विकेट झटके हैं. टी20 क्रिकेट में भी उनका इकॉनामी रेट सिर्फ 6.55 का है. यानी उनकी गेंद पर बनाना बिलकुल आसान नहीं है.

मुंबई-आंध्र मुकाबले का हाल
शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भुपेन लवानी (61), तनुष कोटियन (54) और मोहित अवस्थी (53) के अर्धशतकों की बदौलत 395 रन बनाएं. इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का योगदान दिया. आंध्र की ओर से नीतीश रेड्डी ने पांच विकेट झटके. धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी के सामने आंध्र की पहली पारी सिर्फ 184 रन पर सिमट गई. धवल ने तीन और मुलानी ने छह विकेट चटकाया.

वहीं दूसरी पारी में शम्स मुलानी, रॉयस्टन डायस और मोहित अवस्थी की घातक गेंदबाजी के सामने आंध्र प्रदेश की टीम 244 रनों पर सिमट गई. मुलानी ने चार, डायस ने तीन जबकि मोहित ने दो विकेट चटकाया. मुंबई को जीतने के लिए सिर्फ 33 रनों का लक्ष्य मिला. मुंबई ने पहले रणजी मुकाबले में भी बिहार को एकतरफा पारी व 51 रनों से हराया था.

Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Local18, Ranji Trophy, Rohit sharma

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *