नई दिल्ली:
BCCI Player Of The Year 2023: हैदराबाद में आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सलाना अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. हैदराबाद में आयोजित इस समारोह में टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी शामिल हुए. साल 2023 के लिए BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड एक युवा बल्लेबाज के नाम रहा. इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पछाड़ते हुए इस अवॉर्ड को अपने नाम किया. इसके अलावा मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह को भी ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला.
शुभमन गिल बने BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को साल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया. साल 2023 में गिल ने कई यादगार पारियां खेली है. 2023 में गिल वनडे में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने वनडे में पांच शतक भी जड़े. उन्होंने पिछले साल तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Rinku Singh की फिर चमकी किस्मत, अब टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रेड बॉल क्रिकेट
साल 2023 में शुभमन गिल का दमदार प्रदर्शन
शुभमन गिल ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए कुल 48 मैच खेले. जिसमें 6 टेस्ट, 29 वनडे और 13 टी20 मैच शामिल है. टेस्ट में उन्होंने 258 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला. वनडे में उन्होंने 63.36 की औसत से 1584 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 5 शतकीय पारियां खेलीं. वहीं, टी20 में गिल ने 26.00 की औसत से 312 रन बनाए.
इन खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी
साल 2019-20 के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. वहीं, आर अश्विन साल 2020-21 के लिए BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए. साल 2021-22 के लिए जसप्रीत बुमराह को BCCI प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और जसप्रीत बुमराह को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ के तहत ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ का खिताब दिया गया. पेसर मोहम्मद शमी को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2019-20 के तहत ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ का खिताब मिला. जबकि स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2020-21 के लिए ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ चुना गया. वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह को ‘पॉली उमरीगर अवॉर्ड’ 2021-22 के लिए ‘बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर’ चुना गया.