रोहित लगाएंगे शतक, भारत जीतेगा सेमीफाइनल मुकाबला! भोपाल के ज्योतिषाचार्य ने की बड़ी भविष्यवाणी

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मेजबान टीम भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार (15 नवंबर) यानी कल खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए तैयार हैं.भारतीय टीम इस समय जीत के रथ पर सवार है. टीम इंडिया लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं कीवी टीम को 9 में से 4 मुकाबले गंवाने पड़े हैं. भारत इस मुकाबले को जीतकर साल 2019 में खेले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में पुराने जख्म को भरना चाहेगा.

लोकल 18 से बात करते हुए ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम शर्मा ने क्रिकेट को लेकर भविष्यवाणी की है.उन्होंने कहा कि, इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले में भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई के वानखेड़े मैदान में भारत जीत का परचम लहराएगा. उस दिन पूरा देश एक बार फिर से दिवाली का जश्न मनाएगा भारत की तरफ से रोहित शर्मा शतक मारेंगे और विराट कोहली भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जीतेगा.

ऑस्ट्रेलिया जीतेगा सेमीफाइनल मुकाबला
पंडित जी ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के लिए भी भविष्यवाणी की है उन्होंने कहा कि, दूसरे सेमीफाइनल मेंमुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों का पलड़ा फिफ्टी फिफ्टी रहेगा. तब भी ऑस्ट्रेलिया की ही जीत होगी.

आपको बता दें कि, साल 2019 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 221 रनों पर आउट हो गई. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली. धोनी 50 रन बनाए लेकिन ये दोनों भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए.

Tags: Icc world cup, Local18, Rohit sharma

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *