रोहित छूने वाले हैं 18 हजार का आंकड़ा, सचिन- विराट के क्लब में मिलेगी एंट्री

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा 18 हजार के आंकड़े से 47 रन दूर हैं
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 29वें मैच में अपने नाम 2 रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं. भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने सामने होंगी. मौजूदा विश्व कप में रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम इंग्लैंड को पराजित कर विश्व कप में जीत का सिक्सर लगाना चाहेगी. टीम इंडिया की लगातार 5 जीत में कप्तान रोहित का अहम रोल रहा है.

भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी. रोहित शर्मा इस मैच में 18000 इंटरनेशनल रन पूरे कर सकते हैं. उन्हें इस आंकड़े पर पहुंचने के लिए 47 रन की जरूरत है. 36 साल के रोहित 456 इंटरनेशन मैचों में 43.36 की औसत से अभी तक 17963 रन जोड़ चुके हैं. उन्होंने 52 टेस्ट में 3677 रन बनाए हैं वहीं 256 वनडे में उनके नाम 10423 रन दर्ज हैं. 148 टी20 इंटरनेशनल में रोहित 3853 रन जोड़ चुके हैं.

3 जीत… और सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म, इंग्लैंड को हराने के बाद श्रीलंका का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर, कैप्टन मेंडिस की दहाड़

5वें भारतीय होंगे रोहित
इसके साथ रोहित के पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के क्लब में पहुंचने का सुनहरा मौका है. भारत की ओर से अभी तक 4 बल्लेबाज 18 हजार या इससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. रोहित मौजूदा विश्व कप के 5 मैचों में 311 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है.

रोहित-विराट बनाएंगे कीर्तिमान
रोहित इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के साथ मिलकर अपना औ शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, रोहित और विराट पिछले महीने एशिया कप में सबसे तेज 5000 वनडे रन जोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दोनों ने अभी तक 90 वनडे पारियों में 5183 रन की साझेदारी की है. इस दौरान 18 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं. विराट और रोहित को हिटमैन और शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन की दरकार है. रोहित ने धवन के साथ मिलकर वनडे में 5193 रन की साझेदारी की है. यह एक्टिव खिलाड़ियों की साझेदारी में सबसे ज्यादा है.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, ODI World Cup, Rohit sharma

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *