रोहित को फाइनल में मिला बड़ा सरप्राइज, मैच के बाद खोला राज, बोले- सोचा नहीं…

हाइलाइट्स

भारत ने ओवरऑल 8वीं बार एशिया कप खिताब जीता
श्रीलंका के खिलाफ सिराज का चला जादू

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में दूसरी बार एशिया कप (Asia Cup) खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर ओवरऑल 8वीं बार चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया. भारत ने जिस अंदाज में फाइनल अपने नाम किया, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फाइनल में बड़ा सरप्राइज मिला. रोहित ने मैच के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) सहित साथी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए जिसकी मदद से भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में यह लक्ष्य 6 . 1 ओवर में एक भी विकेट गंवाए बिना हासिल कर लिया. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा ,‘यह शानदार प्रदर्शन था. फाइनल में इस तरह खेलना शानदार था. इससे टीम की मानसिकता पता चलती है. इस तरह का प्रदर्शन लंबे समय तक याद रखा जाएगा. हमारे तेज गेंदबाज काफी समय से मेहनत कर रहे हैं. उन्हें इस तरह का प्रदर्शन करते देखना सुखद था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि गेंद इतनी घूमेगी.’

Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, हमेशा किया जाएगा याद

सिराज की सर्जिकल स्ट्राइक, भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास, 8वीं बार बना चैंपियन

सिराज जैसे प्रदर्शन बार बार देखने को नहीं मिलता
बकौल रोहित ‘हालात के अलावा यह खिलाड़ियों के हुनर की भी बात है . यह काफी दुर्लभ है. सिराज के जैसा प्रदर्शन बार बार देखने को नहीं मिलता. सभी खिलाड़ियों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि टीम इस तरह के आत्मविश्वास के साथ सही दिशा में जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट गिरने के बाद हार्दिक और ईशान ने हमें बड़े स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद दूसरे मैच में विराट और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. गिल भी बेहतरीन फॉर्म में है. उसे बल्लेबाजी करना पसंद है. अलग अलग समय पर अलग अलग खिलाड़ियों ने टीम को संकट से निकाला.’

भारतीय टीम अब 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ेगी. इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी.

Tags: Asia cup, India Vs Sri lanka, Mohammed siraj, Rohit sharma



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *