हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत को किया था बाहर.
टीम इंडिया लगातार 8 मुकाबले जीत चुकी है.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में टीम इंडिया सेमीफाइनल का टिकट काट चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ वो टीम चौथे नंबर के लिए क्वालीफाई कर रही है जिसने भारत को 2019 में गहरा जख्म दे दिया है. हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड की जिसने 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ट्रॉफी से दूर कर दिया था. यह वही मुकाबला था जब महान कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) को फैंस ने सबसे ज्यादा दुख में देखा था. माही इस मुकाबले में रन आउट हुए थे. उस दौरान कीवी टीम के गेंदबाजों की तिकड़ी ने भारतीय टीम के परखच्चे उड़ा दिए थे. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कुछ खिलाड़ियों के पास इस तिकड़ी से पुराना हिसाब करने का शानदार मौका है.
2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही थी. ये वही साल था जब रोहित शर्मा ने शतकों की बौछार कर दी थी. उन्होंने उस दौर में 5 शतकीय पारियों को अंजाम देकर कई रिकॉर्ड्स बना दिए थे. लेकिन जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची तो न्यूजीलैंड के 3 गेंदबाज रोहित शर्मा समेत 7 बल्लेबाजों के सामने दीवार बन गए. कमाल की बात है कि ये तीनों गेंदबाज इस वर्ल्ड कप में भी कीवी टीम की तरफ से खेल रहे हैं. इस लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी शामिल हैं. मैट हेनरी ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे जबकि सैंटनर और बोल्ट ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
हेनरी इस बार वर्ल्ड कप से हुए आउट
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर हेनरी इस वर्ल्ड कप से इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप के 7 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक बला टल चुकी है. हेनरी ने 2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल को 1-1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर टीम का हिस्सा हैं और टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं.
शानदार फॉर्म में हैं सैंटनर
मिचेल सैंटनर से टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा, क्योंकि उन्होंने अभी तक इस वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की है. सैंटनर ने 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें 16 विकेट झटके. 2019 में सैंटनर ने हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को अपनी फिरकी का शिकार बनाया था. न्यूजीलैंड ने उस दौरान 18 रन से मैच जीतकर भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब देखना दिलचस्प होगा इस बार सेमीफाइल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब करने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
.
Tags: IND vs NZ, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 06:01 IST