हाइलाइट्स
केएल राहुल ने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़ा
राहुल ने श्रेयस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल (KL Rahul) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने इस मुकाबले में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. इस दौरान राहुल ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ा जिन्होंने इसी विश्व कप में एक महीने पहले यह कीर्तिमान अपने नाम किया था. दिवाली के दिन खेले गए इस मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड्स को हराकर मौजूदा विश्व कप में लगातार 9वीं जीत दर्ज की.
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्होंने अपना शतक 62 गेंदों पर पूरा किया जो विश्व कप में किसी बैटर की ओर से जड़ी गई सबसे तेज सेंचुरी है. इससे पहले इसी विश्व कप में 11 अक्टूबर को रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में 63 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया था. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े थे.
वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद जोस बटलर की कप्तानी पर नहीं आई आंच, 9 खिलाड़ी बाहर
राहुल ने 64 रन के बाद गियर बदले
वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम है जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ इसी विश्व कप में 40 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक समय 48 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और फिर चौकों की बौछार कर दी. आगे के 36 रन उन्होंने 14 गेंदों पर पूरे किए. राहुल ने अपने वनडे करियर का अपना सातवां शतक जड़ा.
केएल राहुल और श्रेयस ने चौथे विकेट पर 208 रन जोड़े
केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 208 रन की साझेदारी की. इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाजों में से 2 ने शतक जड़ा जबकि 3 बैटर्स ने फिफ्टी पूरी की. श्रेयस 128 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं कप्तान रोहित ने 61 रन की पारी खेली. विराट कोहली और शुभमन गिल एक समान 51-51 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
.
Tags: KL Rahul, Netherlands, ODI World Cup, Rohit sharma, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 07:00 IST