शिखा श्रेया/ रांची. झारखंड की राजधानी रांची में तो वैसे कई रेस्टोरेंट है.जहां पर आप ठंड के मौसम में जाकर खाने का लुफ्त उठा सकते हैं.लेकिन ठंड के मौसम में अगर रोमांटिक गाने के साथ-साथ आपको लजीज व्यंजन परोसा जाए तो फिर क्या कहना.वह भी लाइव म्यूजिक पार्टनर के साथ. यकीनन यहां हर एक पल काफी यादगार बन जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं झारखंड की राजधानी रांची के द रिंन हाउस रेस्टोरेंट में बारे में.रेस्टोरेंट के मैनेजर आकाश बताते हैं यहां के लाइव म्यूजिकल का लुफ्त उठाने लोग दूर-दूर से आते हैं.
यहां का म्यूजिक इतना लाजवाब होता है कि चाहे जितनी भी कर्कश ठंड क्यों ना हो.अपने पार्टनर और अपने दोस्तों के साथ लोग यहां वक्त बिताने जरूर आते हैं.यहां पर आपको अलाव की भी व्यवस्था मिलेगी. द रिंन हाउस रेस्टोरेंट में आपको हर शाम एक से बढ़कर एक म्यूजिकल लाइट देखने को मिलेगा.
म्यूजिक के साथ शाम बनाये और रोमांटिक
यहां के म्यूजिकल नाइट पूरे रांची में काफी लोकप्रिय है.क्योंकि यहां पर सूफी से लेकर बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग या फिर गजल से लेकर रॉकिंग गाने.हर तरह के गानों से यहां के कलाकार आपको भावविभोर कर देते हैं.यहां आप अपने पार्टनर के लिए रिक्वेस्ट कर स्पेशल सॉन्ग डेडिकेट भी कर सकते हैं.जो पूरे माहौल को काफी रोमांटिक और शानदार बना देता है.
इसके साथ ही कर्कश ठंड में भी आपको यहां ठंड का एहसास नहीं होगा.क्योंकि यहां पर बोनफायर का अच्छा खासा इंतजाम है.जगह-जगह बोनफायर की वजह से आपके पूरे रेस्टोरेंट में एक गर्माहट महसूस होगी.साथ ही इस रेस्टोरेंट की सजावट ऐसी है कि आपको यहां आकर लगेगा कि मानो आप अपने किसी पुराने लकड़ी घर में आ गए हो.क्योंकि यह रेस्टोरेंट लकड़ी का बना हुआ है. जो दिखने में भी काफी यूनिक लगता है.
उठा सकते हैं लजीज व्यंजन लुफ्त
अब म्यूजिक चाहे जितना भी शानदार हो लजीज व्यंजन होना जरूरी है.ऐसे में आप यहां पर मशरूम पनीर से लेकर पिज़्ज़ा के एक से बढ़कर एक वैरायटी ऑर्डर कर सकते हैं.यहां का टिक्का पूरे रांची में काफी लोकप्रिय है.जो खास तीन तरह की चटनी के साथ परोसा जाता है.
500 रुपए में कर सकते है एंजॉय
इसके अलावा यहां का बटर नान और पनीर दो प्याज़ा वेजीटेरियन की पहली पसंद रहती है व काफी अफॉर्डेबल भी है.आप मात्र 500 के अंदर डिनर कर सकते हैं. वही, म्यूजिकल नाइट के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा. तो अगर आप ही म्यूजिकल नाइट के साथ-साथ बोनफायर और खाने का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के मोराबादी में स्थित द रिंन हाउस में.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 12:12 IST