रोनाल्डो, विराट और शाहरुख के इंस्पायर्ड परफ्यूम बना रही हैं शाहीन, कमाई…

विनय अग्रिहोत्री/भोपाल: दुनिया के ज्यादातर इंसान परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. उनका मानना है कि ये हमें पूरे दिन तरोताजा रखता है. साथ ही एक अच्छा वातावरण भी पेश करता है. इसके अलावा परफ्यूम का इस्तेमाल कपड़ों से आने वाली बदबू को रोकने के लिए भी किया जाता है.

राजधानी भोपाल की शाहीन खान लोकल 18 से बात करते हुए बताती हैं कि मुझे और मेरे पति को परफ्यूम लगाने का बहुत शौक है. इसी शौक को पूरा करने के लिए हमने मुंबई में इसकी स्टडी की. 2 साल तक स्टडी करने के बाद हमने 25000 रुपये के इन्वेस्टमेंट से साल 2022 में परफ्यूम का एक ब्रांड लॉन्च किया था. शाहीन बताती हैं कि उन्होंने दो साल के अंदर घर पर ही परफ्यूम के 80 फ्रेगनेंस तैयार किए. मार्केट में ये परफ्यूम काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं.

देश-विदेश से आते हैं ऑर्डर
खास बात यह है कि हमारे पास सारे ब्रांडेड परफ्यूम के इंसपायर्ड वर्जन है, जिसमें इंटरनेशनल फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सीआर-7 , शाहरुख खान टैम डाओ शामिल है. अब हमारे पास लैवेंडर, सैफरन, सैंडल, अरेबियन और इलेक्ट्रिक जैसे कई प्रकार के वुड मौजूद हैं.  हमारे पास भोपाल ही नहीं, दुबई, कतर, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया से भी ऑर्डर आते हैं.

सालाना लाखों की कमाई
शाहीन बताती हैं कि आज हमारे पास ऑनलाइन कस्टमर आ रहे हैं. हम देश भर के एग्जीबिशन में पार्टिसिपेट करते है. यहां से भी बहुत सारे कस्टमर आज परमानेंट क्लाइंट बन चुके हैं. परफ्यूम बनाने के लिए रो मटेरियल हम कन्नौज और अलग-अलग शहरों से मंगवाते हैं. हमारे यहां 350 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के परफ्यूम मिल जाते हैं. इससे हम सालाना लाखों रुपए का टर्नओवर कर लेते हैं.

Tags: Bhopal news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *