रोडवेज यात्रियों को लगेगा बड़ा झटका, दिल्ली-NCR में नहीं चलेंगी ये बसें

हाइलाइट्स

राजस्थान रोडवेज अपडेट
नए साल से प्रभावी होगा नया आदेश

जयपुर. राजस्थान रोडवेज से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजस्थान रोडवेज की 32 पुरानी बसें 1 जनवरी 2024 से दिल्ली और NCR क्षेत्र में नहीं चल पाएंगी. इसकी बड़ी वजह दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण. अब राजस्थान रोडवेज के सामने बड़ी चुनौती यह है कि NCR और दिल्ली की तरफ जाने वाले रोडवेज यात्रियों के लिए क्या वैकल्पिक इंतजाम किए जाएं. रोडवेज विभाग इन दिनों में इसी समस्या को सुलझाने में लगा है. सेंटर फॉर एयर कंवालिटी मैनेजमेंट करेगा वाहनों पर कंट्रोल

देश की राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि NCR हर साल भयंकर प्रदूषण से जूझते हैं. इस प्रदूषण को कम करने के लिए तरह तरह के वैकल्पिक उपाय किए जाते रहे हैं लेकिन कोई भी पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया. दिल्ली की सरकार ने इसके लिए सड़कों पर ऑड-ईवन का फॉर्मूला भी लगाया था लेकिन वो भी नहीं चल पाया. अब 1 जनवरी से दिल्ली और NCR को प्रदूषण से बचाने के लिए नया फैसला लिया गया है. इसके तहत NCR और दिल्ली में कोई भी पुराना वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा. टेक्निकल भाषा में कहे तो केवल इलेक्ट्रिक और CNG तथा B6 इंजन वाले वाहन ही दिल्ली में घुस पाएंगे.

राजस्थान रोडवेज: यात्रियों को लगेगा बड़ा झटका, दिल्ली और NCR में नहीं चलेंगी ये बसें, पढ़ें क्या लगा अड़गा?

रोडवेज की 108 बसें NCR और दिल्ली की तरफ जाती हैं
राजस्थान रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल के अनुसार राजस्थान रोडवेज विभाग नई बसों की खरीद जल्दी से जल्दी कर लेना चाहता है. अनुबंध पर ली जाने वाली बसों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इससे पहले जो बसें खरीदी गई थी वो B6 इंजन वाली बसें हैं. फिलहाल राजस्थान रोडवेज की 108 बसें NCR और दिल्ली की तरफ जाती हैं. इन बसों में पहले से ही 76 बसें B6 इंजन वाली है. लेकिन बची 32 बसों के लिए रोडवेज विभाग तमाम उपायों पर विचार कर रहा है.

B6 इंजन वाली 32 बसें प्रदेश के अन्य डिपो से मंगवाई जाएगी
जब तक नई बसों की खरीद नहीं हो जाती तब तक रोडवेज विभाग विकल्प के तौर पर 32 ऐसी बसों को प्रदेश के दूसरे डिपो से रिप्लेस करेगा जहां B6 ईंजिन की बसें मौजूद है. यानि 108 बसें जो दिल्ली और NCR की तरफ जाती हैं उनका कोटा तो जैसे तैसे पूरा कर लिया जाएगा लेकिन प्रदेश में पुरानी बसों को चलाया जाएगा. आसान भाषा में कहे तो जिस प्रदूषण से NCR और दिल्ली को बचाया जाएगा वो प्रदूषण अब राजस्थान में होगा. इस समस्या का स्थायी इलाज तभी संभव है जब रोडवेज के बेड़े में नई बसें शामिल की जाएंगी.

Tags: Jaipur news, NCR News, New Delhi news, Rajasthan news, Rajasthan Roadways

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *