अनूप पासवान/कोरबाः- छत्तीसगढ़ गरियाबंद की 27 वर्षीय बेटी कनक लता सिंह पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का उद्देश्य लेकर अकेले निकल पड़ी हैं. करीब 350 किलोमीटर की पद यात्रा में वो आम लोगों को जंगल बचाने की अपील करते हुए पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ और जंगल कांटने के विरोध में जागरूकता का संदेश दे रही हैं.
इस जंगल में पेड़ों की होने वाली है कटाई
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई होने वाली है. इसको लेकर समय-समय पर राज्य के शहरों में विभिन्न तरह से विरोध किया गया है. हसदेव के जंगलों की कटाई का विरोध लिए पर्यावरण प्रेमी एमए समाजशास्त्र उत्तीर्ण गरियाबंद की बेटी कनक लता सिंह गरियाबंद से हसदेव तक लगभग 350 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़ी हैं. बता दें कि कनक लता इससे पहले भी केदारनाथ के कंठा पहाड़ तक पदयात्रा कर पहाड़ के ऊपर तिरंगा झंडा लहरा चुकी हैं.
पेड़ बचाओ को लेकर जागरूकता
आत्मविशास से भरी नगर की बेटी कनक लता का कहना है कि वे गरियाबंद से निकलकर प्रति दिन पच्चीस किलोमीटर पद यात्रा कर जिस नगर या ग्राम में पहुंचेगी, वहीं रात विश्राम कर दूसरे दिन पुनः यात्रा प्रारंभ करेंगी. इस बीच वे हर जगह पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ को लेकर जागरूकता फैलाएंगी. कनक लता का कहना है कि हसदेव जंगल के लाखों पेड़ों की कटाई किया जाना है, जो नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस जगह में रहने वाले लोगो को अन्यत्र भेज दिया जाएगा. लेकिन उस जंगल में रहने वाले जीव-जंतु कहा जाएंगे.
.
Tags: Chhattisgarh news, Forest, Korba news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 16:34 IST