रोजाना सुबह उठकर हथेलियां को 5 मिनट रगड़ने से होगा फायदा, यहां पढ़े

1 of 1

It will be beneficial to rub your palms for 5 minutes every morning after waking up - Home Remedies in Hindi




रोजाना सुबह उठकर हथेलियां को 5 मिनट रगड़ने से हमें बहुत से स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

हथेलियां को आपस में रगड़ने से हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है ।सुबह के समय जब हम उठते हैं तो दोनों हथेलियां को आपस में रगड़े जब हथेलियों में हल्की सी गर्माहट आ जाए तो उन्हें अपने आंखों पर रखें ,इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है यह क्रिया 5 से 6 बार अवश्य करें। जब हम आंखों पर हथेलियों को रगड़ कर रखते हैं तो हमारी सोचने समझने की क्षमता बढ़ती है और दिमाग अच्छे से काम करता है ।हमारा तनाव दूर होता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है। हथेलियों को आपस मे रगड़ने से हमारी हमारी मांसपेशियां स्ट्रेच होती है उंगलियों की जकड़न आदि में भी फायदा मिलता है ।हमारे शरीर को ऊर्जा मिलती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

आशा करता हूं जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी।

कृपया अपवोट करें शेयर और फॉलो करें…..
,
डा पीयूष त्रिवेदी आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी राजस्थान विधान सभा जयपुर।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-It will be beneficial to rub your palms for 5 minutes every morning after waking up



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *