रोकर लिया संन्यास, फिर भी नहीं छोड़ा टीम का साथ, ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए आ गए साथ, देखें VIDEO

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर नील वैगनर (Neil Wagner retires) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. न्यूजीलैंड के लिए एक दशक से ज्यादा समय तक खेलने वाले नील वैगनर संन्यास लेते वक्त रो पड़े. नील ने कहा कि चयनकर्ताओं ने बता दिया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में नहीं चुना जाएगा. नील वैगनर ने इसके बावजूद टीम के साथ रहने का का तरीका ढूंढ़ लिया है.

37 साल के नील वैगनर (Neil Wagner) ने न्यूजीलैंड के लिए 64 टेस्ट खेले और इनमें 260 विकेट लिए. बाएं हाथ का यह गेंदबाज संन्यास के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम के साथ नजर आया और अपने साथी बैटर्स के लिए नेट्स पर गेंदबाजी की. नील की इस बात के लिए हर कोई तारीफ कर रहा है और ‘टीममैन’ होने की मिसाल दे रहा है.

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए भले ही 64 टेस्ट मैच खेले, लेकिन उन्हें वनडे और टी20 टीम में कभी भी जगह नहीं मिली. इसकी एक वजह यह थी कि उन्हें रेड बॉल फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट बॉलर ही माना गया. नील वैगनर ने स्पष्ट किया है कि वे आगे भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते रहेंगे.

11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ठोके 8 छक्के, लगा दिया शतक, IPL 2024 से पहले धोनी ब्रिगेड की बल्ले-बल्ले!

नील वैगनर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 12 से 16 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. उन्होंने इस मुकाबले में दो विकेट लिए. इस टेस्ट मैच के बाद नील ने न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड से बात की थी. कोच का कहना था वे न्यूजीलैंड की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में अब नहीं गिने जा रहे हैं.

नील वैगनर ने मंगलवार को कहा, ‘जिस चीज के लिए आप अपनी जिंदगी का सबसे अहम वक्त देते हैं, उससे दूरी बनाना आसान नहीं होता. यह सप्ताह मुझे भावुक करने वाला रहा. मैंने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच खेले और हमने टीम के रूप में काफी कुछ हासिल किया, जिस पर मुझे गर्व है. अब यह बैटन पास करने का वक्त है. उम्मीद है कि हमारी टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी.’

Tags: New Zealand, New Zealand Bowler, New Zealand cricket



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *