नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2023 में न्यू जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने के बाद शॉटगन ट्विन 650 मोटरसाइकिल को अनवील कर दिया है। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को अगले साल लॉन्च करेगी।
कंपनी ने फिलहाल इसके मोटोवर्स एडिशन को पेश किया है, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बिक्री के लिए अवेलेबल है। बायर्स इन बाइकों को लकी ड्रॉ के जरिए 4.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी।
बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल SG650 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे पहली बार EICMA-2021 में शोकेज किया गया था। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ तीन मॉडल पेश करता है। इसमें इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटिओर 650 शामिल हैं।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन ट्विन 650 : डिजाइन
शॉटगन 650 काफी हद तक सुपर मीटिओर 650 से मिलती जुलती है, लेकिन क्रूजर मोटरसाइकिल की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। बाइक में छोटे फेंडर, हेडलैंप के चारों ओर प्लास्टिक की केसिंग, अलग डिजाइन वाले टर्न इंडिकेटर्स, नए डिजाइन वाला ब्लैक-फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर मिलते हैं, जो इसे कंपनी के अन्य मॉडल से अलग बनाता है। इसके अलावा, इसमें लॉन्ग सीट और मिड-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जिससे इस पर अपराइट राइडिंग पोजिशन मिलती है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन ट्विन 650 : हार्डवेयर
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में फ्रंट इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर सुपर मेटियोर में इस्तेमाल किए जाने वाले डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल कंपनी के अन्य मॉडल की तुलना में हल्की, छोटी और कम ऊंचाई वाली होगी।
648cc का इंजन मिल सकता है
रॉयल एनफील्ड ने अभी तक मोटरसाइकिल के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद है बाइक अलग-अलग ट्यूनिंग के साथ 648cc के ऑयल/एयर-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आएगी।
ये भी पढ़ें…
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ₹2.69 लाख में लॉन्च : इसमें दुनिया का पहला राउंड शेप का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, KTM 390 एडवेंचर SW से मुकाबला
रॉयल एनफील्ड ने गोवा में आज (24 नवंबर) से शुरू हुए एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2023 में न्यू जनरेशन हिमालयन 450 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नई हिमालयन में राउंड शेप का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला गोल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। ये राउंड डैश गूगल मैप्स की मदद से म्यूजिक, फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सहित सभी जरूरी चीजें शो करता है।
भारत में बाइक का मुकाबला KTM 390 एडवेंचर SW, येज्दी एडवेंचर, BMW G310 GS और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X से होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…