गोवा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रॉयल एनफील्ड के एनुअल बाइकिंग इवेंट का आज आखिरी दिन है। गोवा में चल रहे कंपनी इस पॉपुलर इवेंट को इस बार ‘मोटोवर्स-2023’ नाम से आयोजित किया गया, पहले ये राइडर मैनिया (Rider Mania) के नाम से फैमस था।
मोटोवर्स-2023 में कंपनी ने न्यू जनरेशन हिमालयन 450 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया और शॉटगन 650 अनवील किया। इसके अलावा इवेंट में बाइक लवर्स के लिए कई तरह के कॉन्टेस्ट्स और एंटरटेनमेंट प्रोग्राम हुए।
मोटोवर्स-2023 में अलग-अलग तरह की बाइक रेसिंग इवेंट हुए।
इवेंट में कई तरह के आर्ट को शो किया गया और फेमस बाइक राइडर्स ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।
राउंड शेप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल वाली पहली बाइक हिमालयन 450
मोटोवर्स-2023 में कंपनी ने नई हिमालयन 450 को ₹2.69 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया। ये कीमत इंट्रोडक्टरी हैं, जो 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी। इसमें राउंड शेप का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला गोल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। ये राउंड डैश गूगल मैप्स की मदद से म्यूजिक, फोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सहित सभी जरूरी चीजें शो करता है।
कंपनी ने बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। बाइक अगले 10 दिन में सभी डीलरशिप पर अवेलेबल हो जाएगी। वहीं यूरोप और यूके में मार्च 2024 में इसकी डिलीवरी शुरू की जाएगी।
बाइक में नया क्या?
कंपनी ने बाइक को हाल ही में हुए EICMA-2023 इवेंट में ऑल-इलेक्ट्रिक हिमालयन प्रोटोटाइप के साथ अनवील किया था। इसमें LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक LED हेडलैंप, एक छोटी विंडशील्ड, एक नई चोंच जो हीरो एक्सपल्स के समान दिखती है, न्यू डिजाइन फ्यूल टैंक, एक बड़ा इंटरकूलर, नए ग्रैब हैंडल, नए एग्जॉस्ट और साथ ही चारों ओर नए ग्राफिक्स मिलते हैं।
कुछ अन्य बड़े बदलावों में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ ऑफरोडिंग वाले टायर और मौजूदा हिमालयन में मिलने वाले 21-इंच के व्हील से छोटे व्हील दिए गए हैं।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 : परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 कंपनी की पहली लिक्विड कूल्ड इंजन वाली बाइक है। इसमें 452cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह करीब 40 hp की पावर और 45nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 अनवील
रॉयल एनफील्ड ने इवेंट में नई हिमालयन के बाद शॉटगन ट्विन 650 मोटरसाइकिल को अनवील किया। रॉयल एनफील्ड इस बाइक को अगले साल लॉन्च करेगी। कंपनी ने फिलहाल इसके मोटोवर्स एडिशन को पेश किया है, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बिक्री के लिए अवेलेबल है।
बायर्स इन बाइकों को लकी ड्रॉ के जरिए 4.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी। बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल SG650 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे पहली बार EICMA-2021 में शोकेज किया गया था।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन ट्विन 650 : हार्डवेयर
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में फ्रंट इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर सुपर मेटियोर में इस्तेमाल किए जाने वाले डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल कंपनी के अन्य मॉडल की तुलना में हल्की, छोटी और कम ऊंचाई वाली होगी। रॉयल एनफील्ड ने अभी तक मोटरसाइकिल के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।
मोटोवर्स-2023 में ये इवेंट्स भी हुए…
मोटोथ्रिल
मोटोथ्रिल में अलग-अलग कैटेगरी में रेसिंग इवेंट हुए। इसमें डर्ट ट्रैक, स्लाइड स्कूल, ट्रेल स्कूल और हिल क्लाइंब शामिल हैं। इस साल मोटोथ्रिल में आर्ट, शॉपिंग और गैलरी भी शामिल की गई।
- डर्ट ट्रैक – ये इवेंट एक्सपर्ट और बिगिनर्स राइडर्स के लिए एक रेसिंग प्लेटफॉर्म है।
- स्लाइड स्कूल – इस इवेंट में राइडर्स ने सपाट ट्रैक पर साइडवेज स्किल दिखाए।
- ट्रेल स्कूल – ये एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसमें ऑफ-रोडिंग स्किल सिखाए गए।
- हिल क्लाइंब – खड़ी चढ़ाई पर बाइकर्स ने स्टंड किए।
अलग-अलग कैटेगरी की बाइक रेसिंग हुई।
मोटोसोनिक
मोटोसोनिक कॉन्सर्ट प्रोग्राम में इस बार मोटोसोनिक हिप-हॉप की 50वीं एनीवर्सरी मनाने के लिए पूरे भारत से म्यूजिक आर्टिस्ट ने परफॉर्म किया। परफॉर्म करने वालों में तबा चाके, बेनी दयाल, गौरी लक्ष्मी, रेंज एंड क्लिफर, ओफ एक्स सवेरा, टेक पांडा एक्स केनजानी और अन्य शामिल रहे।
कई म्यूजिक आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे।
मोटोविले
मोटोविले एक तरह का मोटरसाइकिल विलेज तैयार किया गया, जिसमें कई तरह के कल्चर को शोकेज किया गया। यहां कई तरह के फूड और बेवरेज भी देखने को मिले। इसके अलावा यहां लाइव म्यूजिक और ओपन माइक सेशन के साथ एक म्यूजिकल प्रोग्राम हुए।
मोटोविले में इस बार ‘शेड बिल्ड्स’ एक्टिविटी भी शामिल की गई। इसमें डिजिटल कैंपेन के जरिए क्राउडसोर्स की गई 23 कस्टमाइज्ड मोटरसाइकिलों का कलेक्शन शोकेस किया गया।
‘शेड बिल्ड्स’ एक्टिविटी में कस्टमाइज्ड बाइक देखने को मिलेंगी।
मोटोरील
इसमें एडवेंचरर्स और एक्सप्लोरर्स लोगों ने सीधे अपने रोमांच और एक्सपीरियंस को शेयर किया। इनमें डकार रैली रेसर्स, बेस जंपर्स, फिल्म मेकर्स, माउंटेनियर्स और अन्य लोग शामिल थे।
मोटोवर्स 2023 में टॉक सेशन आयोजित किए गए।