हैदराबाद. हैदराबाद के एक रेस्तरां में काम कर करने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की एक अज्ञात शख्स ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात मियापुर की है, जब व्यक्ति रेस्तरां से अपने घर जाने के लिए निकल रहा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि हेलमेट पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने होटल के बाहर देशी तमंचे से व्यक्ति को एक के बाद एक कई गोलियां मारीं.
ये भी पढ़ें- 5 साल तक लिवइन रिलेशन में रहा शख्स फिर पार्टनर की बेटी पर बिगड़ी नीयत, गंवानी पड़ी जान
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक पिछले नौ महीने से शहर के एक होटल में काम कर रहा था. हमलावर पीड़ित को पांच गोलियां मारने के बाद मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश का शक है. मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें बना दी गई हैं.
.
Tags: Crime News, Hyderabad, Murder case, Shot dead, Telangana News
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 13:19 IST