रामकुमार नायक, रायपुरः रेलयात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली पांच और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के सम्बंध में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली 5 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताया है.
रेलवे विभाग के मुताबिक, ये ट्रेनें रद्द रहेंगी.
1. दिनांक 06 एवं 07 दिसंबर 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2. दिनांक 08 एवं 09 दिसंबर 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़- निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3. दिनांक 06, 07 एवं 08 दिसंबर 2023 को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4. दिनांक 08, 09 एवं 10 दिसंबर 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर – बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5. दिनांक 06 से 08 दिसंबर 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
.
Tags: Indian Railway news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 09:40 IST