सत्यम कुमार/भागलपुर : रेलवे में अधिकतर सुविधाएं ऑनलाइन हो गई है. इसी कड़ी में अब जुर्माना शामिल हो गया है. ऐसे में मालदा डिवीजन के द्वारा रेलवे में एक अच्छी पहल की गई है. अब आप रेलवे में जुर्माना ऑनलाइन के माध्यम से भर सकते हैं. दरअसल आपको बता दें कि जब भी आप रेलवे में सफर में करते हैं, तो जेनरल के टिकट पर स्लीपर में चले जाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आप बिना प्लेटफार्म टिकट लिए प्लेटफार्म पर पकड़ा जाते हैं. इस पर आपको जुर्माना लगाया जाता है.लेकिन आपके पास केश नहीं रहता है. ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है. अब आप अपने फोन से स्कैन के माध्यम से जुर्माना भर सकते हैं.
इस ट्रेन में शुरू हुई यह व्यवस्था
आपको बता दें कि पहले सिर्फ और सिर्फ नकद जुर्माना ही लिया जाता था. अगर आपके पास पैसा नहीं रहता था, तो आपको जेल तक जाना पड़ता था. लेकिन अब इन चीज़ों की समस्या खत्म हो गई है.मालदा डिवीजन के पीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि अभी इसकी शुरुआत हो गयी है. यह विक्रमशिला एक्सप्रेस में दे दिया गया है. इस मशीन में आपका जितना जुर्माना होगा, उतना का स्कैनर सामने आ जाएगा. आप स्कैन कर जुर्माना भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही स्टेशन पर भी मशीन दी जाएगी.
इनको मिलेगी सुविधा
पीआरओ ने बताया कि यह स्कैनरगेट के पास चेकिंग करने वाले स्टाफ के पास रहेगा. इसके साथ हीस्टेशन के टिकट चेकर के पास रहेगी. इससे अब जुर्माना में पारदर्शिता रहेगी. कई बार शिकायत मिलती थी कि जबर्दस्ती अधिक पैसा लिया जाता है. इन सभी चीजों पर लगाम लगेगा. यह एचएचटी मशीन कुछ प्रमुख ट्रैन व कुछ प्रमुख स्टेशन पर मुहैया कराईजा रहीहै. इन सभी जगह के रेस्पॉन्स को देखते हुए और भी जगहों पर इसे दिया जाएगा.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 16:15 IST