रेलवे न्यूज: लाइन में नहीं लगें, मोबाइल एप से लें टिकट; शुरू हुई ये सुविधा

Railways has launched UTS on mobile app

रेलवे न्यूज।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


आगरा में अनारक्षित टिकट और प्लेटफार्म टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं। रेलवे के यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लीकेशन से टिकट प्राप्त की जा सकती हैं। इसमें 3 फीसदी बोनस भी मिलता है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर टीम ने एप डाउनलोड करने को जागरूक किया।

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप लांच किया है। इसमें डिजिटल टिकटिंग, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग कर 20 किलोमीटर के दायरे में अनारक्षित यात्रा और प्लेटफार्म टिकट ले सकते है। एप्लीकेशन के वॉलेट के जरिये से रिचार्ज पर टिकट में 3 फीसदी बोनस भी मिलता है। गूगल प्ले स्टोर, विंडो स्टोर और एप्पल स्टोर पर यूटीएस नाम से एप उपलब्ध है, इनमें से किसी से भी एप डाउनलोड कर सकते हैं। एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप भी करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें – Agra News: घर में हो रहा था ऐसा काम, पड़ोसियों को नहीं थी खबर; पुलिस के छापा मारते ही मची भगदड़

मोबाइल एप से ये हैं सुविधा :

– मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दर्शाया जा सकता है।

– प्रारंभिक स्टेशन से 30 मीटर और अधिकतम 20 किमी दायरे में टिकट बुक कर सकते हैं ।

– पेपर-पेपरलेस टिकट दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *