शिखा श्रेया/रांची. अगर आप ट्रेन से रांची-टाटा के बीच सफर करते हैं तो रेलवे की ओर से आपके लिए एक जरूरी है. रेलवे ने टेक्निकल कारणों से हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को एक दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. इस दिन यह गाड़ी दोनों ओर से नहीं चलेगी. इसके अलावा टाटा से चलने वाली दो और ट्रेनों का परिचलान प्रभावित रहने वाला है.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा-कुनकी रेलखंड के अंतर्गत विकास कार्य के कारण ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. जिससे रांची रेल मंडल से परिचालित हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें को एक दिन के लिए रद्द किया गया है. एक ट्रेन को प्रस्थान समय में परिवर्तन कर चलाया जाएगा.
इस दिन रद्द रहेगा ट्रेनः
- ट्रेन संख्या 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03-09-2023) रद्द रहेगी
- ट्रेन संख्या 08152/08151 बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन(यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03-09-2023) रद्द रहेगी
इस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तनः
- ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन(यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03-09-2023) अपने निर्धारित प्रस्थान समय से एक घंटा विलंब से प्रस्थान करेगी
.
Tags: Indian railway, Jharkhand news, Local18, Ranchi news, Train 18
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 12:25 IST