रेलवे ने दी सौगात, गोपालगंज के इन दो स्टेशनों पर रुकेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन…

आलोक कुमार/गोपालगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-मशरक-थावे रेलखंड पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई है. रेलवे के खंड अभियंता सहित अन्य पदाधिकारियों को दोनों ट्रेनों के ठहराव से संबंधित सूचना दे दी गई है. गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र तक जाने वाली गाड़ी संख्या-15079 एवं गाड़ी संख्या-15080 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का रतनसराय रेलवे स्टेशन पर रोजाना अप एवं डाउन में दो मिनट के लिए रुकेगी.

इसके अलावा सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर गोमतीनगर से चलकर छपरा कचहरी तक जाने वाली गाड़ी संख्या-15113 एवं छपरा कचहरी से चलकर गोमतीनगर तक जाने वाली गाड़ी संख्या-15114 गोमतीनगर एक्सप्रेस का ठहराव भी शुरू हो जाएगा. दोनों ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल प्रशासन ने समय सारणी जारी कर दिया है.

ट्रेन आने के एक घंटे पहले से शुरू होगी टिकट की बुकिंग
रतनसराय और सिधवलिया स्टेशन के अधीक्षक को ट्रेन पहुंचने से एक घंटे पहले टिकट की बुकिंग शुरू कराने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में सुबह से गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर एवं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट रतनसराय स्टेशन पर कटने लगेगा. दोनों स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव ट्रायल के तौर पर दिया है.

14 मार्च से 90 दिनों का ठहराव निर्धारित किया गया है. गोमतीनगर से चलकर छपरा कचहरी तक जाने वाली गाड़ी संख्या-15113 अप गोमतीनगर एक्सप्रेस सुबह 6:46 बजे सिधवलिया स्टेशन पहुंचेगी. जबकि 6:48 बजे दिघवा दुबौली स्टेशन के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं वापसी में छपरा कचहरी से चलकर गोमतीनगर तक जाने वाली गाड़ी संख्या-15114 डाउन गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन रात को 8:38 बजे सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और 8:40 बजे प्रस्थान कर जाएगी.

रतनसराय में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की ये रहेगी टाइमिंग
गोरखपुर जंक्शन से चलकर पाटलिपुत्र तक जाने वाली गाड़ी संख्या-15079 अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे रतनसराय पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुकने के बाद 7:32 बजे दिघवा दुबौली स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जाएगी. वापसी में पाटलिपुत्र से चलकर गोरखपुर जंक्शन तक जाने वाली गाड़ी संख्या-15080 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन शाम 7:18 बजे रतनसराय स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां दो मिनट तक रूकने के यह ट्रेन 7:20 बजे गोपालगंज रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जाएगी.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *