मो. इकराम/धनबाद. रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर काटपाडी, विजयवाड़ा, राजामुंदरी, रायगड, सम्बलपुर, राउरकेला, हटिया के रास्ते धनबाद और एरणाकुलम के बीच एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन के परिचालन से इस रूट के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
रेलवे ने धनबाद और एर्नाकुलम के बीच गाड़ी संख्या 06077/06078 एर्नाकुलम-धनबाद-एर्नाकुलम के परिचालन का निर्णय लिया है. गाड़ी सं. 06078 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल धनबाद से दिनांक 21 एवं 28 दिसंबर (गुरुवार) को 23.55 बजे खुलकर रविवार को 02.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी.
वहीं, वापसी में गाड़ी सं. 06077 एर्नाकुलम-धनबाद अनारक्षित स्पेशल एर्नाकुलम से दिनांक 25 दिसंबर(सोमवार) को 07.15 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे धनबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे. इससे गरीब तबके के लोगों का सफर करना आसान हो जाएगा.
.
Tags: Dhanbad news, Indian railway, Local18, Train news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 20:08 IST