रेलवे : निरस्त रहेगी सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस, प्रयागराज होकर चलेगी सिकंदराबाद-बनारस स्पेशल ट्रेन

Secunderabad-Varanasi special train to run via Prayagraj

रेलवे न्यूज।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


प्रयागराज होकर चलने वाली सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस अगले माह एक दिन निरस्त रहेगी। बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, फुलेरा यार्ड रीमॉडलिंग की वजह से गाड़ी संख्या 12987सियालदह-अजमेर 28 दिसंबर व 12988अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 27 दिसंबर को निरस्त रहेगी। 

रेलवे ने दिवाली और छठ के मौके पर बनारस से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसका संचालन प्रयागराज जंक्शन के रास्ते होगा। रेलवे प्रशासन द्वारा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। सिकंदराबाद से 07005 का संचालन 15 और 22 नवंबर को एवं बनारस से गाड़ी संख्या 07006 शुक्रवार 17 और 24 नवंबर को चलेगी। 18 कोच की इस ट्रेन में 12 स्लीपर, चार सामान्य एवं दो एसएलआर श्रेणी के कोच रहेंगे।

सिकंदराबाद से बुधवार रात 9:40 बजे चलकर अगले दिन रात 1:55-2:00 बजे प्रयागराज छिवकी एवं सुबह 6:30 बजे बनारस पहुंच जाएगी। इसी तरह बनारस से शुक्रवार सुबह 8:35 बजे चलकर 12:45-12:50 बजे प्रयागराज एवं अगले दिन शाम 6:15 बजे सिकंदराबाद पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का दोनों ओर जानगांव, काजीपेट, पेडपल्ली, रामागुंडम, बेल्लाम्पल्ली, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी में रहेगा। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *