रिपोर्ट- गुलशन कश्यप
जमुई.आज जसीडीह-किउल रेलखंड पर यात्रा कर रहे यात्रियों के ऊपर से एक बड़ा संकट टल गया. इस रूट पर एक भीषण ट्रेन हादसा होते होते बचा. यहां गुरुवार सुबह किउल-जसीडीह रेलखंड के झाझा और सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद इस रेलखंड पर सभी ट्रेनों की आवाजाही रोकना पड़ी.
हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के किउल-जसीडीह रेलखंड पर गुरुवार को बिजली का हाई वोल्टेज ओवरहेड तार टूटकर गिर गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रेल रूट के झाझा और जसीडीह रेलवे स्टेशन के बीच घोरपारण हॉल्ट के पास यह घटना हुई. रेलवे के अधिकारियों ने बताया गुरुवार को घोरपारण हॉल्ट के पास पोल संख्या- 305/2 के पास डाउन लाइन का ओवरहेड तार टूटकर गिर गया. तार टूटने का कारण क्या था, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. फिलहाल रेलवे की टीम लाइन ठीक करने में जुटी हुई है.
टल गया भीषण हादसा
तार टूटकर गिरने के बाद इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन ठप्प हो गया. किउल-जसीडीह रेलखंड पर ओवरहेड डाउन लाइन की कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं. यात्री घंटों परेशान होते रहे. जिस वक्त यह हादसा हुआ कोई भी ट्रेन उस ट्रैक पर नहीं थी, वरना कोई हादसा भी हो सकता था. फिलहाल रेलवे के कर्मचारी उस ओवरहेड तार को ठीक करने में जुटे हुए हैं.
.
Tags: Jamui news, Latest railway news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 15:14 IST