नीरज कुमार/बेगूसराय: पूर्व मध्य रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. हर साल दिवाली और छठ पूजा के समय, यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, और इससे होने वाली भीड़ को संभालने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
बिहार के बेगूसराय जिले में रोजाना तीन से पांच लाख यात्री रेल मार्ग से यात्रा करते हैं, और इनमें सबसे ज्यादा लोग बरौनी जंक्शन, बछवाड़ा जंक्शन, बेगूसराय रेलवे स्टेशन सहित जिले के 15 छोटे-बड़े स्टेशन से यात्रा करते हैं. इसमें विशेष रूप से छठ और दिपावली जैसे त्योहारों के समय, बेगूसराय जिला से दिल्ली की यात्रा करने की पसंद है, और कई यात्री छठ या दिवाली के दौरान बरौनी जंक्शन की यात्रा करने को पसंद करते हैं.
गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में ले सकते हैं टिकट
पूर्व मध्य रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया है कि छठ और दीपावली के अवसर पर, रेलवे ने बरौनी और बेगूसराय सहित अन्य रेलमार्गों पर विभिन्न स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. एक इस प्रमुख स्पेशल ट्रेन का नाम है “गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल” (गाड़ी संख्या-05658) जो गुवाहाटी से 30 अक्टूबर को 14:00 बजे प्रस्थान करेगी और 31 अक्टूबर को 00:25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इसकी वापसी गाड़ी संख्या-05657 के रूप में होगी, और यह 2 नवंबर को 00:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करके 3 नवंबर को 14:00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के माध्यम से यात्रा करेगी.
बेगूसराय के रास्ते चलेगी नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-04022 “नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल” 10, 11, 13, 14, और 16 अक्टूबर को 15:30 बजे को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. इसकी वापसी गाड़ी संख्या-04021 के रूप में होगी, और 11, 12, 14, 15, और 17 अक्टूबर को सहरसा से 19:00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन 20:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय सहित कई स्टेशनों पर रूकते हुए खगड़िया के रास्ते चलेगी.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Bihar train full list, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 19:19 IST