रेलवे चलाएगी होली स्‍पेशल ट्रेनें, मुंबई से बिहार, यूपी जाने वालों को राहत

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने होली पर मुंबई से बिहार और उत्‍तर प्रदेश के लिए ट्रेनें चलाने की घोषणा की हैं. इन सप्‍ताहिक ट्रेनों का संचालन अगले सप्‍ताह से शुरू हो जाएगा. यात्री ट्रेन नंबर देखकर अभी से रिजर्वेशन करा सकते हैं. ये ट्रेन मुंबई से आरा, बक्‍सर, बनारस जैसी प्रमुख शहरों को चलेंगी.

ट्रेन नंबर 01053/01054 लोकमान्य तिलक (ट.)-बनारस-लोकमान्य तिलक (ट.) (साप्ताहिक) व ट्रेन नंबर 01053 लोकमान्य तिलक (ट.)- बनारस स्टेशन, 01054 बनारस – लोकमान्य तिलक (ट.) प्रत्‍येक बुधवार को चलेगी. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट.), कल्याण, इगतपुरी,नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी से बनारस पहुंचेगी और गुरुवार को बनारस से चलेगी. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट.) (बुधवार ) 13 मार्च, 20 मार्च एवं 27 मार्च को कुल 3 फेरे और बनारस से – (गुरुवार ) 14 मार्च 21 मार्च एवं 28 मार्च को कुल 3 फेरे लगाएगी.

ट्रेन के स्‍टेशन पहुंचने पर लोकोपायलट का फूल-मालाओं से स्‍वागत, जमकर बजे ढोल-नगाड़े, लड्डू बांटे

. दूसरी ट्रेन नंबर 01409/01410 लोकमान्य तिलक (ट.)- दानापुर -लोकमान्य तिलक (ट.) सुपरफास्ट (सप्ताह में 02), विशेष 01409 लोकमान्य तिलक (ट.)-दानापुर सुपरफास्ट, 01410 दानापुर -लोकमान्य तिलक (ट.) सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी. जो लोकमान्य तिलक (ट) कल्याण, इगतपुरी,नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपा., बक्सर, आरा पहुंचेगी. ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट.) से ( सोमवार, शनिवार) दिनांक -23 मार्च 25 मार्च एवं 30 मार्च को, दानापुर से-(मंगलवार, रविवार) दिनांक 24 मार्च, 26 मार्च एवं 31 मार्च को चलेगी.

. ट्रेन नंबर 01043/01044 लोकमान्य तिलक (ट.)-समस्तीपुर – लोकमान्य तिलक (ट.)(साप्ताहिक), 01043 लोकमान्य तिलक (ट.)– समस्तीपुर स्टेशन, 01044 समस्तीपुर – लोकमान्य तिलक (ट.) को संचालित होगी. यह ट्रेन लोकमान्य तिलक लोकमान्य तिलक (ट) कल्याण, इगतपुरी,नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपा., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुज़फ्फरपुर, समस्तीपुर पहुंचेगी. ट्रेन लोकमान्य तिलक (ट.) से- (गुरुवार) – 21 मार्च एवं 28 मार्च को चलेगी. समस्तीपुर से- (शुक्रवार) – 22 मार्च एवं 29 मार्च को चलेगी.

ट्रेन से उतरने के बाद आपकी सीट से चादर, तौलिया पड़ोसी ले जाए, तो क्‍या आप पर हो सकती है कार्रवाई, नियम जानें

. ट्रेन नंबर 01045/01046 लोकमान्य तिलक (ट.)- प्रयागराज – लोकमान्य तिलक (ट.) (सुपरफास्ट साप्ताहिक) , 01045 लोकमान्य तिलक (ट.)- प्रयागराज स्टेशन, 01046 प्रयागराज – लोकमान्य तिलक (ट.) से मंगलार को चलेगी. ट्रेनलोकमान्य तिलक (ट.), कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी,पिपरिया, जबलपुर,कटनी,सतना, मानिकपुर, प्रयागराज पहंुचेगी.
संचालन के दिन लोकमान्य तिलक (ट.) से – (मंगलवार) -12मार्च, 19 मार्च, 26 मार्च एवं 02 मार्च व प्रयागराज से-(बुधवार) – 13 मार्च, 20 मार्च,27 मार्च एवं 03 मार्च को चलेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *