सत्यम कुमार/भागलपुर. ट्रेन में यात्रा करने के दौरान अक्सर लोगों के साथ हादसे हो जाते हैं. इस कारण से उन्हें बेइज्जती का भी सामना करना पड़ जाता है. कम समय रहने के कारण या तो उन्हें बिना टिकट के ट्रेन में बैठना पड़ता है या फिर टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगी होने के कारण ट्रेन छूट जाती है. बिना टिकट ट्रेन में बैठ जाएं, तो फिर जुर्माना भी देना पड़ता है. लेकिन, रेलवे ने अब कुछ ऐसा काम किया है कि आप इन सभी परेशानियों से मुक्त हो जाएंगे.
दरअसल, रेलवे ने कई स्टेशनों पर क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुकिंग कराने की सुविधा देने की शुरुआत की है. इससे टिकट कटाने के लिए घंटों लाइन में लगे रहने की परेशानी भी मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही छूट भी मिलेगी.
मिल रही वॉलेट की सुविधा
यूटीएस ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड के साथ-साथ अब वॉलेट की सुविधा आपके पास होगी. इसको लेकर मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि दरअसल कई बार यात्रियों के पास पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में वह अब क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. डीआरएम चौबे ने बताया कि अब इसको लेकर यात्रियों को जागरूक भी किया जाएगा, ताकि किसी भी यात्री को यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
उन्होंने बताया कि हालांकि, इस ऐप के माध्यम से आप स्टेशन परिसर में प्रवेश करने के बाद टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. 100 मीटर की दूरी पर रहने पर ही टिकट बुक हो पाएगा.
शादी से पहले दुल्हन ने किया बड़ा कांड… एक दूसरे के साथ लिपट गए प्रेमी-प्रेमिका, पुलिस के छूटे पसीने
ऐसे करें टिकट बुक
डीआरएम ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में यूटीएस ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद डिटेल देकर लॉगिन कर लें. लॉगिन केबाद अपने खाते की राशि वॉलेट में डाल लें. यात्रा के दौरान जहां से यात्रा शुरू होगी और अंतिम स्टेशन का नाम डालने पर भुगतान का ऑप्शन आएगा. उससे आप भुगतान कर दें. ऐसा करने पर आपको उसमें 3% की विशेष छूट मिल पाएगी. इस तरीके से आप बचत के साथ यात्रा कर पाएंगे.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 13:54 IST