सच्चिदानंद/पटना. कोरोना काल के समय लोगों को दूसरे राज्यों से वापस बिहार लाने के लिए पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में पैसेंजर ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो लगाकर स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा था और न्यूनतम किराया 30 रुपए लिया जा रहा था. कोरोना काल समाप्त होने के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा. अब तक स्पेशल ट्रेन के नाम पर ही सामान्य पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा रहा था और न्यूनतम किराए 30 रुपए लिया जा रहा था. जिससे यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब उन सभी 78 ट्रेनों को सामान्य पैसेंजर कर दिया गया है. अब यात्रियों को न्यूनतम किराया 10 रुपए ही देना पड़ेगा.
बिहार दैनिक यात्री संघ लगातार इन ट्रेनों को सामान्य पैसेंजर में तब्दील करने की मांग उठा रहा था. इसको लेकर डीआरएम से लेकर रेलवे बोर्ड तक को पत्र लिखा था. आखिरकार मांग पूरी होने पर संघ ने प्रसन्नता जताई है. आपको बता दें कि एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में सफर करने का न्यूनतम किराया 30 रुपए है. ऐसे में पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन दोनों का न्यूनतम किराया बराबर हो गया था. जिन पैसेंजर ट्रेनों में नंबर के पहले जीरो नहीं लगा था, उनमें न्यूनतम किराया 10 रुपए ही लिया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- जब नक्सली इलाके में पहुंच गए DM, ग्रामीणों के बीच चारपाई पर बैठ गए, ऑन द स्पॉट कर दिया फैसला
इन ट्रेनों के किराया पर पड़ेगा असर
पटना से गया 10 जोड़ी, पटना-डीडीयू 9 जोड़ी, पटना-वाराणसी 1 जोड़ी, पटना-डीडीयू 3 जोड़ी, पटना-बक्सर 3 जोड़ी, पटना-आरा 2 जोड़ी, पटना-सासाराम 1 जोड़ी, पटना-झाझा 9 जोड़ी, पटना-पाटलिपुत्र-बरौनी 3 जोड़ी ट्रेनों के किराए को घटा दिया गया है. अब इन ट्रेनों पर सफर करने के लिए यात्रियों को 30 की जगह न्यूनतम किराया 10 रुपए ही देना होगा. डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि नई व्यवस्था रविवार से ही प्रभावी तरीके से लागू हो गई है.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 11:53 IST