रेलयात्रियों को ये 6 दिन उठानी पड़ेगी परेशानियों, पांच ट्रेनें होंगी लेट

रामकुमार नायक, रायपुरः- रेलयात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली है. इस बार यात्रियों को रेलवे की कुछ ट्रेनों के लेट होने की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल रेलवे के अधोसंरचना विकास कार्यों को जल्दी पूरा हेतु मध्य रेलवे सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत निंबलक–विलद के बीच दोहरी रेल लाइन की कनेक्टिविटी एवं विद्युतीकृत कार्य के लिए नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाएगा. जिसकी वजह से दिनांक 10 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक इस सेक्शन में चलने वाली 5 गाड़ियां देरी से चलेंगी.

देरी से चलने वाली गाड़ी
01. दिनांक 13 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी.

02. दिनांक 14 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी .

03. दिनांक 15 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

04. दिनांक 20 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी.

05. दिनांक 21 जनवरी, 2024 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.

नोट:- कचरा बीनकर आधी कमाई राम मंदिर को किया दान, बिहुला बाई को मिला अयोध्या का निमंत्रण, प्राण प्रतिष्ठा में होंगी शामिल

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, Raipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *