नई दिल्ली :
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध के ‘निकट भविष्य‘ में शांतिपूर्ण समाधान की बहुत उम्मीद नहीं है. गुतारेस ने यह बात यहां जी20 शिखर सम्मेलन से पहले संवाददाता सम्मेलन में कही. गुतारेस ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए भारत की एक संभावित मध्यस्थ की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, “मुझे निकट भविष्य में किसी शांति समाधान की बहुत उम्मीद नहीं है. मेरा मानना है कि दोनों पक्षों ने संघर्ष पर अब भी आगे बढ़ने का फैसला किया है.”